शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी- सेंसेक्स 2476 अंक बढ़कर बंद, हुआ 8 लाख करोड़ रु का फायदा
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2476 अंक बढ़कर 30,067 पर बंद. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 702 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 8,785 के स्तर पर क्लोज हुआ है. 10 साल में ये एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.
नई दिल्ली. अमेरिका के बाद एशियाई बाजारों (Stock Market) में आई जोरदार तेजी के चलते घरेलू शेयर (Indian Stock Market Surge) बाजार दिन की नई ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2476 अंक बढ़कर 30,067 पर बंद. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 702 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 8,785 के स्तर पर क्लोज हुआ है. 10 साल में ये एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि दुनियाभर के बाजारों में तेजी लौटी है. इसी का फायदा भारतीय बाजारों को मिला है. इस तेजी में निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. आपको बता दें कि परसेंटेज के लिहाज से ये 10 साल की सबसे बड़ी तेजी है.
क्यों आई शेयर बाजार में तेजी
(1) अमेरिकी शेयर बाज़ार में भी उछाल- कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटने से अमेरिकी बाजारों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. कल Dow 1600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. कल के कारोबार में S&P 500, Nasdaq भी फीसदी से ज्यादा चढ़े. एशियाई बाजारों में भी मजूबती देखने को मिल रही है.
(2) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से सहारा- क्रूड प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं. इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है. एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से कई देशों की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलता है. वहीं, कीमतों में बड़ी गिरावट से ज्यादा फायदा नहीं बल्कि नुकसान ज्यादा है. क्योंकि भारत में रिफाइनिंग कंपनियों के साथ-साथ कच्चे तेल का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी भी है.
(3) जापान में राहत पैकेज का ऐलान- कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज का एलान किया गया है. जापान ने 75 लाख करोड़ रुपये (1 लाख करोड़ डॉलर) के राहत पैकेज की घोषणा की है. उधर कोरोना का इलाज ढूंढने की कोशिश भी जारी है. एक रिसर्च से पता चला है कि एंटी पैरासिटिक दवा का कोरोना इलाज में इस्तेमाल संभव है. लैब परीक्षण में एंटी पैरासिटिक दवा कोरोना के इलाज में सफल पाई गई है. ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक का दावा है कि एंटी पैरासिटिक दवा 48 घंटे में वायरस खत्म कर सकती है.
बाजार में बढ़त के प्रमुख कारण
- ऐसी खबरें हैं कि सरकार लॉकडाउन को समय पर हटा सकती है। अधिकारी ऐसी जगहों पर से लॉकडाउन हटाने का विचार कर रहे हैं जहां पर कोरोनावायरस का संक्रमण कम है। ऐसे में व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिल सकती है।
- भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के अमेरिका एक्सपोर्ट पर मुहर लगा दी। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भारत में मलेरिया के इलाज की पुरानी और सस्ती दवा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के स्वास्थ्यकर्मी यह दवा एंटी-वायरल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते सरकार ने पिछले महीने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
- भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा 1.3 अरब डॉलर (लगभग 10 हजार करोड़ रुपये) के निवेश की खबरों का भी घरेलू निवेशकों पर सकारात्मक असर पड़ा। दरअसल, विभिन्न क्षेत्रों में एफपीआई निवेश की सीमा को बढ़ा दिया गया है, जिसकी वजह से पैसिव फ्लो विदेशी निवेश में बढ़ोतरी होनी तय है।
- क्रूड प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं. इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है. एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से कई देशों की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलता है.
बीएसई पर करीब 71 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही
- बीएसई का मार्केट कैप 116 लाख करोड़ रुपए रहा
- 2,576 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,842 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 538 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
- 26 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 189 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
- 459 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 203 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा
दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार, 6 अप्रैल को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 पॉइंट ऊपर 2,663.68 पर बंद हुआ। वहीं,चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 पॉइंट ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ।
बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 22% तक उछाल
बैंक | बढ़त (%) |
इंडसइंड बैंक | 22.60% |
एक्सिस बैंक | 19.41% |
ICICI बैंक | 13.82% |
HDFC बैंक | 10.18% |
कोटक बैंक | 5.00% |
फेडरल बैंक | 7.01% |
SBI बैंक | 6.15% |
RBL बैंक | 4.73% |
सिटी यूनियन बैंक | 1.90% |
अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार 7 फीसदी की उछाल
- समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सभी 11 प्राइमरी एसएंडपी 500 सेक्टर्स में तेजी रही जबकि टेक्नोलोजी और युटिलिटीज में क्रमश: 8.78 फीसदी और 7.85 फीसदी की तेजी रही।
- अमेरिकी राष्ट्ररपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा था कि अमेरिकियों को आगे शायद सबसे कठिन सप्ताह देखने को मिलेगा और कोविड-19 के कारण कई लोगों की मौत हो सकती है।
- पिछले सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
- कोरोनावायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। अमेरिका में इस महामारी ने 10,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है जबकि इसके संक्रमण के मामले 3.67 लाख से अधिक हो गए हैं।
कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के अब तक 4825 मामले
कोरोनावायरस का संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बात कही। हालांकि, बीते 8 दिन में कल पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 488 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई। अब तक 4 हजार 825 मामले सामने आ चुके हैं। बीमारी 27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है। 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 361 बीमारी से उबर चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं।