पटना. बिहार के बच्चों को अब स्कूल खुलने (School Reopen) का और इंतजार नहीं करना होगा. बिहार की नीतीश सरकार ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 4 जनवरी 2021 से सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है, स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थान (Coaching institute) को भी संचालित करने की इजाजत मिल गई है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक, सीनियर सेक्शन यानी कि 10वीं और 12वीं की क्लास लगाई जाएगी, स्कूल आने वाले बच्चों को सरकार मुफ्त में मास्क (Free Mask) भी देगी. सरकार ने स्कूलों के साथ हॉस्टल भी खोलने के निर्देश दे दिए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 27 दिसंबर को
स्कूल खोलने का फैसला लेने के साथ राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में मास्क बांटने का फैसला लिया है. फिलहाल, सिर्फ सीनियर सेक्शन की क्लास लगाने का फैसला लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर क्लास को खोलने पर कोई फैसला आ सकता है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ये जानकारी दी है.
बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के जरिये अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर कुल 562 भर्तियां निकली हैं. इसमें 169 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया, वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.
बिहार के स्कूलो को खोले जाने के फ़ैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री .@NitishKumar और शिक्षा मंत्री @AshokChoudhaary जी को धन्यवाद।
सब पढें सब बढे,यह संकल्प है NDA का…#HAM_के_साथ_बिहार_का_विकास— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 18, 2020
जीतन राम मांझी ने किया ट्वीट
बिहार सरकार के स्कूलों के खोलने को लेकर लिए गए फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने खुशी जाहिर करने हुए एक ट्वीट किया है. स्कूल खोलने के फैसले पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया है.