Ram Vilas Paswan Funeral: पिता को मुखाग्नि देकर बेसुध होकर गिरे चिराग पासवान, देखें VIDEO

Ram Vilas Paswan Funeral: लोकजनशक्ति पार्टी (LJP)के संस्थापक रहे रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उन्हें मुखाग्नि दी.

0 1,000,338
पटना. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों और बहते आंसुओं के साथ रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी गई.
बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पिता को मुखाग्नि. चिराग पासवान के लिए आज का दिन उनके जीवन का सबसे भारी दिन है. अपने पिता को अंतिम विदाई देते चिराग रोए, लड़खड़ाए, मगर पूरी हिम्मत के साथ सारी प्रक्रिया उन्होंने पूरी की. लेकिन आखिरी में उनकी भी हिम्मत पिता के गम के सामने हार गई. पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देने के बाद बेसुध होकर गिर पड़े.
आस-पास मौजूद लोगों ने फिर उन्हें संभाला. एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, चिराग  खतरे से बाहर हैं. शायद मानसिक तनाव और घंटों तक गर्मी और उमस भरे मौसम में खड़े रहने के कारण ऐसा हुआ. चिराग शनिवार सुबह उस समय भी बहुत रोए, जब बचपन से ही उन्हें जानने वाले भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव उनके पटना स्थित घर पहुंचे. यादव की भी आंखें भर आईं और दोनों काफी देर तक एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे.लोकजनशक्ति पार्टी (LJP)के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना निवास से निकली. अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों में भावुक हो गए. नम आंखों से अपने नेता की आखिरी झलक देखने लोगों का हुजूम उमड़ा. बेटे चिराग ने अपने पिता को कंधा दिया तो लोगों की आंखें भर आईं. शुक्रवार शाम पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा था. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई बड़े नेता रामविलास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर भी चिराभ भावुक दिखे और हाथ जोड़कर अपने पिता को नमन कर श्रद्धांजलि दी थी.

यहां देखें वीडियो

अंतिम दर्शन करने पहुंची पहली पत्नी

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लोग उनके आवास पहुंचे थे. इस क्रम में जदयू नेता आरसीपी सिंह और एमएलसी संजीव सिंह, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे. इनके अलावा हाजीपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पासवान की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पंजाब से भी कई लोग आए. वहीं सुबह-सुबह रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी भी अपने गांव से अंतिम दर्शन को पटना स्थित आवास पहुंचीं. आंसुओं से भरी आंखों के साथ जैसे ही वह पहुंची तो शव देखकर जार-बेजार होकर रोने लगीं. इस मौके पर चिराग पासवान सहित परिवार के तमाम लोगों मौजूद थे. (भाषा इनपुट के साथ)
Leave A Reply

Your email address will not be published.