आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे तक भोजपुर में सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत वज्रपात से हुई. इसके अलावा आकाशीय बिजली के कारण सारण में 5, कैमूर में 3, पटना जहानाबाद में 2-2, गया और बक्सर में एक-एक लोगों ने दम तोड़ दिया था. भोजपुर में शनिवार के दिन ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए/घटना के बाद पूरे जिले में मातम सा पसरा हुआ है.
शनिवार को पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, छपरा, सीवान, सुपौल समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई थी. इस बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो इसी दौरान कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. वज्रपात का सबसे अधिक असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है. पटना मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की संभवना जताई है. इस दौरान सरकार ने लोगों खासकर किसानों से खुले में न जाने की अपील की है.