Bihar Election: भाजपा ने दूसरे चरण के लिए जारी की 46 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने 46 उम्‍मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है.

0 1,000,311

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की इस लिस्‍ट में 46 नाम शामिल हैं. इस बार बिहार में भाजपा 121 सीटों पर चुनावी मैदान में है. जबकि वह अब तक वह पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक 75 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अगर दूसरी लिस्‍ट की बात करें तो उसने अपने तीन विधायकों को टिकट नहीं दी है. वहीं, भाजपा ने अपने प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद को मनेर से टिकट दिया है.

बहरहाल, भाजपा ने बेतिया से रेणु देवी, सीतामढ़ी से डॉ. मिथिलेश कुमार, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव  और गोपालगंज से सुभाष सिंह पर दांव खेला है. इसके अलावा भाजपा ने इस बार के चुनाव में तीन विधायकों की टिकट काट दी है. इस लिस्‍ट में चनपटिया से प्रकाश राय, सिवान से व्यास देव प्रसाद और आमनौर से सत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा शामिल हैं.

ये हैं भाजपा के उम्‍मीदवार

नौतन- नारायण प्रसाद

चनपटिया- उमाकांत सिंह

बेतिया- रेणु देवी

हरसिद्धि- कृष्णानंद पासवान

गोविंदगंज- सुनील मणि त्रिपाठी

कल्याणपुर- सचिंद्र प्रसाद सिंह

>> पिपरा- श्याम बाबू प्रसाद यादव
>> मधुबन- राणा रणधीर सिंह
>> सीतामढ़ी-डॉ मिथिलेश कुमार
>> राजनगर- रामप्रीत पासवान
>> झंझारपुर- नीतीश मिश्रा
>> बरूराज-अरुण कुमार सिंह
>> पारु- अशोक कुमार सिंह
>> बैकुंठपुर- मिथिलेश तिवारी
>> बरौली- रामप्रवेश राय
>> गोपालगंज- सुभाष सिंह
>> सिवान- ओम प्रकाश यादव
>> दरौली- रामायण मांझी
>> दरौंधा-करनजीत सिंह
>> गोरियाकोठी- देवेश कांत सिंह
>> तरैया-जनक सिंह
>> छपरा-सी एन गुप्ता
>> गरखा- ज्ञानचंद्र मांझी
>> अमनोर- कृष्णा कुमार मंटू
>> सोनपुर- विनय कुमार सिंह
>> हाजीपुर -अवधेश सिंह
>> लालगंज-संजय कुमार सिंह
>> राघोपुर- सतीश कुमार यादव
>> उजियारपुर- सील कुमार राय
>> मोहद्दीनगर- राजेश सिंह
>> रोसरा-वीरेंद्र पासवान
>> बछवारा- सुरेंद्र मेहता
>> बेगूसराय- कुंदन सिंह
>> बख़री- राम शंकर पासवान
>> बिहपुर- कुमार शैलेंद्र
>> पिरपैति- ललन कुमार पासवान
>> भागलपुर- रोहित पांडे
>> बिहार शरीफ- सुनील कुमार
>> बख्तियारपुर- रणविजय सिंह
>> दीघा-संजीव चौरसिया
>> बांकीपुर- नितिन नवीन
>> कुम्हरार- अरुण कुमार सिन्हा
>> पटना साहिब- नंदकिशोर यादव
>> फतुहा- सत्येंद्र सिंह
>> दानापुर-आशा सिंहा
>> मनेर- निखिल आनंद

यही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने बिहार चुनाव में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.