Coronavirus: चीन के राष्ट्रपति और राजदूत पर मामला दर्ज, 11 अप्रैल को होगी सुनवाई

Coronavirus: मुकदमा दर्ज कराने वाले सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि चीन के चलते पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

0 1,000,189

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और भारत में चीन के राजदूत सुन वेदोंग (Sun Vedong) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. परिवादी सुधीर ओझा ने यह आरोप लगाया है कि चीन के चलते पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल को होनी है.

मुकदमा दर्ज कराने वाले सुधीर ओझा ने चीन के राष्ट्रपति और राजदूत के खिलाफ कोरोना वायरस के फैलाने की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आईपीसी की धारा 269, 270, 109 और 120B के तहत मामला दर्ज कराया है. सुधीर ओझा का कहना है कि चीन ने जानबूझकर कोरोना का वायरस बनाया और पूरे विश्व में दहशत फैलाने का काम किया है. चीन का लक्ष्य विश्व में बॉयलाजिकल शक्ति बनना है. उन्होंने बताया कि चीन ने इसका नाम वुहान-400 रखा था.

बिहार सरकार हुई सक्रिय

वहीं, बिहार विधानसभा में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार की तरफ से मदद की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से बीमारी से संक्रमित मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से मौत के स्थिति में मृतक के नजदीकी रिश्तेदार को मुआवजा देने की भी घोषणा की है. सीएम ने इस परिस्थिति में चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस अबतक 146 देशों में फैल चुका है. भारत में भी इसका संक्रमण 120 से ज्यादा लोगों में हो चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.