Bihar Chunav Result: रुझानों को कभी भी पलट सकते हैं नतीजे, 123 सीटों पर 3000 मतों से कम अंतर

Bihar Chunav Result: आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 166 विधानसभा सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से भी कम है. जबकि 123 सीटों के बीच 3000 से भी कम अंतर है. अगर 80 सीटों पर देखा जाए तो यह आंकड़ा 2000 से भी कम है. राज्‍य की 49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम है.

0 990,267

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election Results 2020) को लेकर अब तक आए रुझानों में एनडीए बहुमत के करीब दिख रही है. जबक‍ि महागठबंधन भी नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही एनडीए को कड़ी टक्‍कर दे रहा है. दोनों में कुछ ही सीटों का अंतर बना हुआ है. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि अभी चुनाव के परिणाम को लेकर कोई अंदाजा लगाना जल्‍दबाजी होगी. आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 166 विधानसभा सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से भी कम है. जबकि 123 सीटों के बीच 3000 से भी कम अंतर है. अगर 80 सीटों पर देखा जाए तो यह आंकड़ा 2000 से भी कम है. राज्‍य की 49 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम है. जबकि 20 ऐसी भी सीटें हैं जिन पर कांटे की टक्‍कर है. यहां 500 से भी कम अंतर है. वहीं 20 ऐसी सीटें हैं जहां बहुत ही नजदीकी मामला हो सकता है. वहां पर 200 से भी कम का अंतर है. ऐसे में इन रुझानों पर विश्‍वास करना जल्‍दबाजी होगी. ये आंकड़ा कभी भी ताजा रुझानों को बदल सकता है.

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना देर रात तक चल सकती है: EC
चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह से जारी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरण के चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मतगणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है.

कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पालन के लिए आयोग ने 2015 विधासनसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा दी थी. 2015 चुनाव में करीब 65,000 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था. इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भी अधिक इस्तेमाल करनी पड़ी थी.
विधानसभा चुनाव नतीजे
NDA MGB LJP OTH
125 110 1 7
विधानसभा चुनाव नतीजे
NDA MGB LJP OTH
125 110 1 7
2020
जीत/बढ़त
243/243 ( जीत के लिए 122)
गठबंधन/पार्टी 2020
जीत + बढ़त
2020
बढ़त
2020
जीत
+/-
2015
NDA 125 15 110 0
HAMS 4 1 3 3
BJP 75 7 68 22
VIP 5 1 4 5
JDU 41 6 35 -30
MGB 110 17 93 0
RJD 75 13 62 -5
INC 19 2 17 -8
CPIMLL 11 2 9 8
CPM 3 0 3 3
CPI 2 0 2 2
LJP 1 0 1 -1
LJP 1 0 1 -1
OTH 7 0 7 0
LJP(S) 0 0 0 0
SS 0 0 0 0
AIMIM 5 0 5 5
NCP 0 0 0 0
JAP 0 0 0 0
BMP 0 0 0 0
PP 0 0 0 0
JDP(D) 0 0 0 0
RJLP(S) 0 0 0 0
AADP 0 0 0 0
Leave A Reply

Your email address will not be published.