पाकिस्तान / इमरान के खिलाफ आजादी मार्च का ऐलान, कट्टरपंथी पार्टी बोली- सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन करेंगे
रहमान के मुताबिक, पाकिस्तान में कारोबार चौपट हो गया है। ऊंची टैक्स दरों के चलते व्यापारियों ने धंधे बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान के धार्मिक हालात को लेकर भी मुसलमानों में गुस्सा है। जेयूआई-एफ के मार्च में विपक्षी दल पीएलएम-एन और पीपीपी भी शामिल होंगे। देशभर के नेता इस्लामाबाद के डी-चौक पर सरकार के खिलाफ जुटेंगे।
-
जमियत उलेमा-ए-इस्लाम ने कहा- इमरान खान ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट में धकेला
-
भुट्टो और नवाज की पार्टी समेत सभी विपक्षी दल इमरान सरकार के खिलाफ लामबंद हुए
-
इस्लामाबाद के डी-चौक पर 27 अक्टूबर से आजादी मार्च शुरू होगा, इसमें विपक्षी नेता जुटेंगे