BJP चुनाव समिति की हुई बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, आज आ सकती है लिस्ट
पीएम मोदी और शाह ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया. महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को बैठक की. सूत्रों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी. हरियाणा की पहली लिस्ट आज आ सकती है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया. सूत्रों ने बताया कि मोदी को अमेरिका की उनकी ‘सफल’ यात्रा के लिए सम्मानित किया गया.
Joined extensive Central Election Committee meetings for elections in Haryana and Maharashtra. We are going to polls in these states based on our development work and double engine of the Centre and State Governments, led by popular as well as industrious Chief Ministers. pic.twitter.com/Xgptm6wg6f
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2019
प्रधानमंत्री शनिवार रात अमेरिका की अपनी यात्रा से दिल्ली लौट आए थे. मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और ‘हाउडी मोदी’ सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया. महाराष्ट्र में शिवसेना और कुछ अन्य छोटे सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा में देरी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि घोषणा मंगलवार को की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिवसेना 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में लगभग 120-125 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकती है.
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है. मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडनवीस जो क्रमश: हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं, वे चुनावों में बीजेपी का चेहरा बने हुए हैं. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा समाप्त करने के केंद्र के निर्णय को जनता का समर्थन और मोदी की लोकप्रियता के बल पर पार्टी को सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और हाल में बीजेपी में शामिल होने वाली महिला पहलवान बबीता फोगट के चुनाव में पार्टी द्वारा मैदान में उतारे जाने की संभावना है. खट्टर के करनाल से चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जहां से उन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी.