असम में भारी बारिश से आया जल प्रलय, 27 की मौत, 57 लाख प्रभावित

पुर्वातर भारत में इन दिनों भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. असम में तो बाढ़ के कारण हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है. राज्य के 29 जिलों में बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

0 921,229

गुवाहाटी: असम में बुधवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नेपाल गृह मंत्रालय: लगातार बारिश के बाद देश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई; 31 अभी भी लापता हैं। 41 घायल हुए, जिनमें से 30 को छुट्टी दे दी गई। राष्ट्र भर से अब तक 3366 लोगों को बचाया गया।

 

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई जबकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

उत्तराखंड: शहर में भारी वर्षा के बाद देहरादून के कुछ हिस्सों में जल जमाव

 

एएसडीएमए ने कहा है कि हैलाकांडी में जलस्तर कम हुआ है लेकिन अब भी राज्य में 57.51 लाख लोग प्रभावित हैं. प्राधिकरण के अनुसार मोरीगांव में चार, सोनितपुर और उदालगिरी में दो-दो जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

 

एएसडीएमए ने कहा कि 1.50 लाख से अधिक विस्थापित लोग 427 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. विभिन्न जिला प्रशासनों ने 392 राहत वितरण केन्द्र बनाए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.