असम में भारी बारिश से आया जल प्रलय, 27 की मौत, 57 लाख प्रभावित
पुर्वातर भारत में इन दिनों भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. असम में तो बाढ़ के कारण हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है. राज्य के 29 जिलों में बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
गुवाहाटी: असम में बुधवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
#WATCH: NDRF teams deployed in the state rescue people stuck in floods in Morigaon. #AssamFloods pic.twitter.com/e6mO7g0VQl
— ANI (@ANI) July 17, 2019
नेपाल गृह मंत्रालय: लगातार बारिश के बाद देश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई; 31 अभी भी लापता हैं। 41 घायल हुए, जिनमें से 30 को छुट्टी दे दी गई। राष्ट्र भर से अब तक 3366 लोगों को बचाया गया।
#UPDATE Nepal Home Ministry: Death toll rises to 88 due to flooding and landslide in the country, following incessant rainfall; 31 still missing. 41 injured, 30 of them discharged. 3366 people rescued till now from all across the nation. pic.twitter.com/BhNWhteAy1
— ANI (@ANI) July 17, 2019
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई जबकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
Uttarakhand: Water logging in parts of Dehradun following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/jAvueXBj9t
— ANI (@ANI) July 17, 2019
Pithoragarh: A 108 ambulance carrying a pregnant woman got stuck in landslide-affected road connecting Madkot and Munsyari earlier today. The vehicle was later pushed out from the spot by locals. #Uttarakhand pic.twitter.com/s2wz9TbRuo
— ANI (@ANI) July 17, 2019
एएसडीएमए ने कहा है कि हैलाकांडी में जलस्तर कम हुआ है लेकिन अब भी राज्य में 57.51 लाख लोग प्रभावित हैं. प्राधिकरण के अनुसार मोरीगांव में चार, सोनितपुर और उदालगिरी में दो-दो जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
एएसडीएमए ने कहा कि 1.50 लाख से अधिक विस्थापित लोग 427 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. विभिन्न जिला प्रशासनों ने 392 राहत वितरण केन्द्र बनाए हैं.