सेना के एक्शन पर आर्मी चीफ रावत की मुहर, कहा- PoK में तीन आतंकी कैंप तबाह किए, कई आतंकी ढेर

पाक सेना ने आज सुबह केरन सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन किया जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए. जबकि आम नागरिकों को भी निशाना बनाकर पाक सेना ने गोलीबारी की.

0 998,240

 

नई दिल्ली: भारतीय सेना के पीओके में एक्शन पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान आया है. आर्मी चीफ ने बताया है कि सेना की कार्रवाई में आतंकियों और पाक सेना दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि भारत की कार्रवाई में तीन आतंकी कैंप तबाह हुए हैं. इसके साथ ही छह से दस पाकिस्तानी रेंजर और 10 आतंकी मारे गए हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. हम पाकिस्तान को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे.

 

आर्मी चीफ ने कहा, ”सेना के ऐक्शन में 6-10 पाक सैनिक मारे गए. पाक सेना अपना नुकसान बताना नहीं चाह रही. तीन आतंकी कैंप तबाह किए हैं और एक अन्य आतंकी कैप को नुकसान पहुंचा है. छह से दस पाकिस्तानी रेंजर और 10 आतंकी मारे गए हैं.” उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे.

आर्मी चीफ ने कहा, ”बीते कुछ महीनों में घुसपैठ के प्रयास की कई घटनाएं सामने आई हैं. हमारे पास पुख्ता सूचना थी कि कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं जिसके बाद यह ऐक्शन लिया गया है. आतंकी घुसपैठ के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं लेकिन हम उनका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

 

वहीं दूसरी ओर बॉर्डर हुए ताजा घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की है. राजनाथ व्यक्तिगत तौर पर पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हैं. रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से लगातार इस मामले पर अपडेट देते रहने को कहा है. बता दें कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद बड़ी कार्रवाई की. सेना ने पीओके में हमले किए और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के जवान समेत 20 से अधिक आतंकी के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही कई के घायल होने की भी खबर है.

 

आर्टिलरी गन का इस्तेमाल करते हुए बिना बॉर्डर क्रॉस किए भारतीय जवानों ने आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया.आतंकी पाकिस्तानी सेना की बैकअप फायरिंग की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश करते हैं. रात में इसी मकसद से पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.