चंडीगढ़। सूबे में काेरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन और सीमित जोनों में रेपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए 100% के टेस्ट किए जाएंगे। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को सभी जिलों के डीसी, एसएसपी सहित सिविल सर्जनों को टेस्टिंग कराने के आदेश दिए।
इसके साथ सभी दुकानदारों, मंडियों के कामगारों, फ्रंट लाइन पर डटे मुलाजिमों के टेस्ट इसी हफ्ते कराने को कहा। साथ ही अफसरों को मेरिज पैलेस, औद्योगिक इकाइयों, ऑफिसों आदि में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कराने को मॉनिटर की नियुक्ति करने के आदेश दिए।
जालंधर, पटियाला, लुधियाना और अमृतसर बंटेंगे सेक्टर में
सूबे में 4 जिले लुधियाना, जालंधर, पटियाला व अमृतसर सबसे प्रभावित हैं। सीएम ने इन जिलों को सेक्टर में बांटने के लिए डीसी, एसएसपी सहित सिविल सर्जनों को आदेश दिए ताकि कोरोना की स्थिति पर पैनी नजर रखी जा सके। हर सेक्टर की निगरानी गजेटेड रैंक के पुलिस अधिकारी और सिविल सर्जन करेंगे। सीएम ने विशेष तौर पर पुराने शहरों में टेस्टिंग को तेज करने के आदेश दिए।
कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पूरी तैयारी
डाॅ. केके तलवार ने बताया कि कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने पूरी तैयारी है। सभी सरकारी मेडिकल काॅलेज, सरकारी अस्पताल बुनायदी ढांचे, डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ लैस हैं।
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील कराने का सुझाव
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सीएम को सुझाव दिया कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार व धार्मिक संस्थानों के मुखियाओं से आग्रह कर लोगों को वायरस से बचाने के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कराने की अपील कराई जाए। उन्होंने कहा, पूरी पुलिस फोर्स नियमों को लागू कराने को दिन रात काम कर रही है।
सूबे में काेराेना से हालात बेकाबू हाेते नजर आ रहे हैं। वीरवार काे पहली बार एक दिन में रिकाॅर्ड 35 मौतें हुईं। मृतकों का आंकड़ा अब 713 पहुंच गया है। इनमें 315 मरीजों की मौत अगस्त में हुई है। यानी पिछले 13 दिनों से औसतन 24 लोगों की मौत हो रही है। वहीं, वीरवार को 1051 नए मरीज मिले। कुल आंकड़ा अब 28,740 पहुंच गया है।
इनमें 12,087 मरीज सिर्फ अगस्त में ही मिले हैं। अनुमान है कि कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो सितंबर तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार हो सकता है। लुधियाना, जालंधर, पटियाला और अमृतसर में हालात सबसे खराब हैं। वीरवार को इन चारों में जिलों में 22 माैतें हुईं। सूबे में अभी तक 7,23,357 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं।
इनमें 28,740 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 18,923 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 9106 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 142 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 25 वेंटिलेटर पर हैं। वीरवार को जालंधर से 6 व अमृतसर से 1 मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया। वहीं, लुधियाना से 10, जालंधर व फरीदकोट से 2-2 मरीज वेंटिलटर पर रखे गए। वहीं, 627 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
कहां कितने केस
लुधियाना 227, जालंधर 158, पटियाला 155, फिरोजपुर 70, मोहाली 67, अमृतसर 60, फतेहगढ़ 35, फरीदकोट 36, गुरदासपुर 34, मुक्तसर 20, होशियारपुर 5, मोगा 20, मानसा 9, नवांशहर 19, बठिंडा 24, पठानकोट 57, रोपड़ 12, बरनाला 10, कपूरथला 15, फाजिल्का 18
अनुमान : यहीं रफ्तार रही तो सितंबर तक संक्रमित 40 हजार पार हो जाएंगे
दिन | केस | मौत |
1 अगस्त | 862 | 24 |
2 अगस्त | 699 | 18 |
3 अगस्त | 687 | 16 |
4 अगस्त | 514 | 20 |
5 अगस्त | 1046 | 23 |
6 अगस्त | 1078 | 25 |
7 अगस्त | 851 | 24 |
8 अगस्त | 994 | 21 |
9 अगस्त | 1090 | 24 |
10 अगस्त | 1180 | 30 |
11 अगस्त | 1048 | 26 |
12 अगस्त | 1054 | 29 |
13 अगस्त | 1051 | 35 |
पिछले 13 दिनों में कुल 315 मौतों में लुधियाना में 129, जालंधर और पटियाला में 32-32 जबकि अमृतसर में 27 मौतें हुई हैं।
बठिंडा में कोरोना से एक ओर मरीज की मौत, 87 नए केस आए सामने
बठिंडा . शुक्रवार को बठिंडा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई जबकि 87 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। शुक्रवार को सर्वाधिक 30 मामले स्पेशल जेल से मिले हैं। वही सात केस आर्मी क्षेत्र से मिले हैंष इसके अलावा 29 मामले रामा रिफायनरी में काम की तलाश में आए मजदूरों से संबंधित है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को मैहना पति वासी बलदेव सिंह उम्र 65 साल की मौत हो गई। मृतक का पत्थरी का आपरेशन किया गया था व आदेश अस्पताल में दाखिल था। आरोपी का आपरेशन से पहले कोविड का टेस्ट पोजटिव आया था। मृतक यूथ कांग्रेस के नेता के पिता है। वही गत दिवस माता रानी वाली गली निवासी मदन लाल वर्मा (63वर्ष) जो कोरोना पोजटिव पाए गए थे। उनको हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था जहां उनकी वीरवार को मौत हो गई थी। जिसका शव समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को बठिंडा श्मशान भूमि में लाया गया। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा द्वारा मृतक बजुर्ग का अंतिम संस्कार तहसीलदार सुखबीर बराड़ की अगुवाई में संस्था के कमलजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, सोनू माहेश्वरी, अशोक निर्मल, अंकित कुमार द्वारा कर किया गया। इस मौके पर मृतकों के परिवार तथा रिश्तेदार भी उपस्थित थे। वही जिले में अन्य स्थानों में रामा बस स्टेंड से एक, पीर बाबा रोज रामा से एक, बीड़ तलाब से एक, कृष्णा कालोनी बठिंडा से एक, संगत मंडी से एक, बाबा दीप सिंह नगर से एक, न्यू कमला नेहरु कालोनी से एक, सब्जी मंडी से एक, एम्स में दो, रामा सिद्धू कालोनी में एक, सिरकी बाजार में दो व रामा के विभिन्न इलाकों से 8 नए कोरोना के केस सामने आए है।
मंगलवार को दो, बुधवार को दो व वीरवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की तादाद 20 पहुंच गई है। इसमें अधिकतर लोग स्पेशल जेल बठिंडा व रामा से संबंधित है। वीरवार को बठिंडा जिले के रहने वाले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई थी। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1573 हो गई है, जिसमें 607 एक्टिव मरीज हो गए हैं।