- विदेशों से आ रहे लोगों को उनके घरों में किया गया होम क्वांरटीन
- आसपास के लोगों को बताया गया वे इन घरों में विजिट न करें
चंडीगढ़. जो लोग हाल ही में विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं उनको होम क्वांरटीन किया गया है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि चंडीगढ़ में कुल 66 ऐसे लोगों को उनके घरों में ही होम क्वांरटीन किया गया है। इसके साथ ही अब चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इन सभी होम क्वांरटीन में स्टीकर्स लगाए गए हैं, ताकि जो लोग इन घरों में आते हैं जैसे आस पडौस से या रिश्तेदार उनको बाहर गेट पर ही पता चल सके कि ये होम कोरंटाइन है इसके साथ ही स्टीकर्स जो लगाए गए हैं। उनमें लिखा भी गया है कि इन घरों की विजिट न करें।
तारीख भी लिखी गई
ऑफिसर्स के मुताबिक इन घरों में लगाए जा रहे स्टीकर्स में उस तारीख को लिखा जा रहा है जिस दिन इसको क्वांरटीन किया गया और उसके 14 दिन के बाद की तारीख भी लिखी गई है। जिसका मतलब है कि इन 14 दिनों के दौरान कोई भी इस घर की विजिट न करें। हांलाकि घर में रहने वाले लोगों के लिए खाने पीने की दिक्कत न हो इसको लेकर भी ध्यान रखा जा रहा है।