सूबे के 3 बड़े शहराें जालंधर, लुधियना और पटियाला में अब तक 15280 लोग संक्रमित और 452 मौतें हो चुकी है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए सभी शहरों में कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला किया है। जालंधर, लुधियाना व पटियाला में 18 अगस्त से अगले आदेशों तक दुकानें (ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर) और शॉपिंग मॉल अगले आदेश तक शनिवार को बंद रहेंगे।
इन शहरों में शनिवार व रविवार को जाने से भी गुरेज करने को कहा है। वहीं, 18 अगस्त से अगले आदेशों तक पंजाब के सभी शहरों की म्यूनिसिपल लिमिट के अंदर पाबंदियां लगाई हैं। इसके मुताबिक सभी गैर-ज़रूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही पर रात 9 से सुबह 5 बजे तक पाबंदी रहेगी। हालांकि, मल्टीपल शिफ्टों को चलाने, राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर आने-जाने की मंजूरी होगी। उद्योग भी खुले रहेंगे।
आज से ये बदलाव
- सूबे के म्यूनिसिपल लिमिट के अंदर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात पर पाबंदी।
- दुकानें, शॉपिंग मॉल शाम 8 बजे तक ही खुले रहेंगे।
- शॉपिंग मॉलों में स्थित रेस्टोरेंट, होटल और अन्य शराब के ठेके रात 8.30 बजे तक खुले रहेंगे।
सूबे में साेमवार काे कोरोना के 1564 नए मरीज मिले और 38 की माैत हुई। ऐसा पहली बार है जब एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिले हैं और माैतें हुई हैं। चाैकाने वाली बात है कि शुक्रवार को पहली बार 7 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले। वहीं, गंभीर मरीजों का आंकड़ा भी पहली बार 383 पहुंच गया है। अब तक 33,622 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 21,860 कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 10,892 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 345 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 38 वेंटिलेटर पर हैं।
सोमवार को पहली बार एक दिन में 128 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। वहीं, 749 मरीज डिस्चार्च किए गए। सोमवार को लुधियाना में 13, पटियाला में 6, जालंधर-फतेहगढ़ में 3-3, अमृतसर-संगरूर-गुरदासपुर में 2-2, मुक्तसर-बठिंडा-मोगा-बरनाला-फिरोजपुर-होशियारपुर और फरीदकोट में 1-1 की मौत हुई। बठिंडा में एसएसपी भी संक्रमित पाए गए। लुधियाना में विधायक मनप्रीत अयाली की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
किस जिले में कितने केस
लुधियाना 247, जालंधर 218, फिरोजपुर 166, बठिंडा 153, मोहाली 102, मोगा 101, पटियाला 154 अमृतसर 91, मुक्तसर 23, संगरूर 37, पठानकोट 14, फाजिल्का 28, बरनाला 62, गुरदासपुर 32, कपूरथला 10, नवांशहर 13, फरीदकोट 29, रोपड़ 10, फतेहगढ़ 39, मानसा 8, तरनतारन 5।