बठिंडा. बठिंडा जिले में मंगलवार को कोविड 19 के 4 नए केस सामने आए हैं। डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि इसके बिना आज जिले में 4 लोग कोविड को मात देकर ठीक हो कर अस्पताल से घर भी लौट गए हैं। इस तरह अब जिले में एक्टिव केस 35 रह गए हैं। इस के बिना आज 62 नेगेटिव रिपोर्टों भी प्राप्त हुई हैं। डा. कुन्दन पाल ने बताया कि पॉजिटिव आए मामलों में से 3 पहले से पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में से हैं। जबकि एक का दूसरे राज्यों की यात्रा का पृष्टभूमि है। इनमें से 3 पुरुष और एक 12 साल की लड़की है।
फिलहाल जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले चार दिनों से लगातार जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आ रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह नए मरीज चार दिन पहले बिरला मिल कालोनी निवासी गुरसेवक दास मित्तल के संपर्क में आने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। मृतक मित्तल के संपर्क में आने वाले अब सात लोग मिल चुके है, जिसमें उसका बेटा-बहू के अलावा उसके अन्य रिश्तेदार भी शामिल है। मंगलवार को भी सराभा नगर निवासी दो लोग बाप-बेटा भी कोरोना पाजिटिव आए है, जोकि मृतक गुरसेवक मित्तल के संपर्क में आए यशपाल अरोड़ा का बेटा व उसकी 13 साल की पोती शामिल है। दोनों बाप-बेटी को सेहत विभाग ने मंगलवार दोपहर बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इसके साथ ही मंगलवार को एक रामा रिफाइनरी का व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है, जोकि काम के लिए तलाश में गया था। इसके साथ ही जिले में काेरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 151 पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को चार पुराने मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है, जिन्हें सेहत विभाग ने आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके साथ जिले में अभी एक्टिव केस 35 ही है। जिला टीकाकरण आफिसर डॉ. कुंदन पाल कुमार ने बताया कि मंगलवार को पाजिटिव आएं मरीजों में तीन केस पहले से पाजिटिव आए मरीजों के संपर्क वाले है, जबकि एक दूसरे राज्य की यात्रा कर वापस बठिंडा लौटा था। जिसमें तीन पुरूष व एक 12 साल की बच्ची शामिल है, जबकि 60 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सेहत विभाग के मुताबिक सोमवार तक 13430 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 12702 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है और 151 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसके अलावा 314 लोगों की रिपोर्ट अभी पेडिंग है।
कोरोना केस 6600 पार व 175 मौत के बाद सरकार सख्त / सूबे से 1 दिन के लिए भी दूसरे राज्य गए तो लौटने पर 14 दिन होंगे क्वारेंटाइन, सोमवार रात से नियम लागू
पंजाब में विदेश से ही नहीं अन्य राज्यों से आने वालों को अब 14 दिन होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। सूबे में कोरोना के केस 6600 पार और माैतें 175 होने के बाद पंजाब सरकार ने सख्ती कर दी है। अब दूसरे राज्यों से पंजाब आने वालों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया है। नियम सोमवार रात से लागू हो गए हैं। इसमें खासतौर पर दिल्ली व एनसीआर से आने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।
पंजाब में अब वहीं वाहन प्रवेश कर सकेगा जिसने ई-रजिस्ट्रेशन कराया होगा। बिना रजिस्ट्रेशन पर नाके पर पुलिस कर्मचारी ई-रजिस्ट्रेशन कराएंगे। ई-रजिस्ट्रेशन कोवा एप से कर सकते हैं। इस ई-रजिस्ट्रेशन का मंतव्य चैकिंग वाले स्थानों पर लम्बी कतारों या भीड़-भाड़ के कारण होने वाली मुश्किल से यात्रियों को बचाना है।
गौर हो कि पहले पंजाब में स्क्रीनिंग के बाद ही लक्षण पाए जाने पर लोगों को क्वारेंटाइन किया जाता था। अगर अब एक दिन के लिए भी दूसरे राज्य जाते हैं तो लौटने पर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। आपकों बता दें कि जून में पंजाब में कोरोना के केसों में काफी बढ़ाेतरी हुई है। हालांकि पिछले एक महीने के दौरान सूबे में सैंपलिंग काफी बढ़ गई है। इससे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
वो सब कुछ जो आपका जानना जरूरी
- मैं अगर 1 घंटे के लिए हिमाचल, हरियाणा जाता हूं तो क्या होगा?
- -सरकार की हिदायतों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति हिमाचल, हरियाणा या दूसरे राज्यों में 1 दिन के लिए जाता है तो लौटते समय 14 दिन होम क्वारेंटाइन होना पड़ेगा।
- ट्राईसिटी जाने पर क्या नियम?
- -ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली)आने व जाने वालों को क्वारेंटाइन की जरूरत नहीं।
- बाहरी राज्यों से आने के लिए क्या करना होगा?
- पंजाब आने पर सबसे पहले कोवा एप या वेब लिंक https://cova.punjab.gov.in/registration पर रजिस्ट्रेशन करानी होगी। इसमें वाहन चालक को खुद को रजिस्टर्ड करने के साथ वाहन में बैठे अन्य लोगों की भी जानकारी देनी होगी। सभी के फोन में कोवा एप होनी चाहिए। क्यू आर कोड वाला प्रिंट कार के फ्रंट शीशे पर लगाना होगा।
- बिना रजिस्ट्रेशन आने पर क्या होगा?
- -दूसरे राज्य से आने पर बॉर्डर पर तैनात पुलिस रजिस्ट्रेशन कराएगी।
- पंजाब से होकर गुजरने पर क्या करना होगा?
- -अगर पंजाब से दूसरे राज्य जा रहे हैं तो मोबाइल में कोवा एप या आरोग्य सेतू एप होना जरूरी है। क्वारेंटाइन की जरूरत नहीं होगी। वह जिस राज्य में जा रहे है वहां के नियमों के हिसाब से रहना होगा।
- क्वारेंटाइन में क्या करना होगा?
- -आपको सेहत की जानकारी रोजाना हेल्पलाइन नंबर 112 या कौवा एप के द्वारा देनी होगी।
ये होगा फायदा… ई-रजिस्ट्रेशन से सरकार को पंजाब में प्रवेश करने वालों को ट्रेक करने में आसानी होगी। उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।
कोरोना से 216 संक्रमित, 6 मौतें 58 अन्य गंभीर
सूबे में साेमवार काे 5 की माैत व 216 नए केस आए। वहीं, 58 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें 52 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 6 वेंटिलेटर पर हैं। संक्रमितों का आंकड़ा अब 6681 और मौतों की संख्या 175 हो गई है। सूबे में सबसे ज्यादा खराब हालात जालंधर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर अाैर संगरूर में हैं। यहां एक्टिव केस रोजाना बढ़ रहे हैं।
कहां-कहां मौतें…
- लुधियाना में 2 की मौत हुई। इनमें एक दीन बहादूर (57) ने लुधियाना व प्रभजोत (43) ने चंडीगढ़ में दम तोड़ा।
- अमृतसर के गली जस्सा सिंह निवासी जगन्नाथ (42) की जीएनडीएच में मौत हो गई
- फतेहगढ़ साहिब में शाम नगर के 53 साल के व्यक्ति ने पटियाला रजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ दिया।
- मालेरकोटला के विनोद (52) की लुधियाना में मौत हुई।
किस जिले में कितने केस…
संगरूर 40, नवांशहर 30, लुधियाना 31, पटियाला 30, जालंधर 17, अमृतसर 12, बठिंडा 7, पठानकोट 2, मोहाली 15, कपूरथला 5, गुरदासपुर 11, मुक्तसर 6, फरीदकोट 7, फिरोजपुर 1, फतेहगढ़ साहिब 2
कहां कितने मरीज गंभीर
लुधियाना में 16, अमृतसर से 6, जालंधर, होशियारपुर, पटियाला, कपूरथला से 1-1 मरीज ऑक्सीजन व जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, बरनाला में 1-1 वेंटिलेटर पर है।