नेपाल / काठमांडू जा रही बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरी; 11 लोगों की मौत, 108 जख्मी

अधिकारियों के मुताबिक, बस एक घुमावदार मोड़ पर फिसलकर खाई में गिरी इसमें सवार यात्री दशईं त्योहार मनाने के बाद राजधानी काठमांडू लौट रहे थे

0 999,019

काठमांडू. नेपाल में एक यात्री बस शनिवार को अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा राजधानी काठमांडू जाने वाले राजमार्ग पर हुआ। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 108 जख्मी हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार यात्री दशईं त्योहार मनाकर काठमांडू लौट रहे थे।

जिला अधिकारी गोमा देवी चेमजोंग ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। एक घुमावदार मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था।

नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं आम

नेपाल के राजमार्गों पर दुर्घटना होना आम बात है। राजमार्गों का सही ढंग से रखरखाव नहीं होता। त्योहारों के समय बसों में भीड़ बढ़ने और सड़कें व्यस्त होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। काठमांडू जाने का रास्ता पहाड़ों से होकर गुजरता है। राजमार्ग पर कई घुमावदार मोड़ हैं, इसलिए यह दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील माना जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.