कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी को सहिष्णुता दिवस पर लिखी चिट्ठी, गरमाई सियासत

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने अपनी ने चिट्ठी में लिखा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवंबर को 'नेशनल टॉलरेन्स डे' मतलब राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के तौर पर मनाया जाए. गुरु नानक देव जी का प्रेम, करुणा और सहिष्णुता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है.

0 800,494

पंजाब में सहिष्णुता और असहिष्णुता को लेकर कांग्रेस और अकाली दल एक दूसरे के आमने-सामने हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी को लिए गए खत में मांग की है कि 12 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’ के रूप मनाने की घोषणा की जाए. उन्होंने अपील की है कि पीएम मोदी इस तिथि को राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का दर्जा दें.

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवंबर को ‘नेशनल टॉलरेन्स डे’ के तौर पर मनाया जाए.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने अपनी ने चिट्ठी में लिखा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 12 नवंबर को ‘नेशनल टॉलरेन्स डे’ मतलब राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के तौर पर मनाया जाए. गुरु नानक देव जी का प्रेम, करुणा और सहिष्णुता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है. राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के ऐलान के साथ गुरु नानक देव जी की सहिष्णुता का संदेश पूरे देश में फैलाया जाए.

अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सहिष्णुता के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया

केंद्र में एनडीए की साथी अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सहिष्णुता के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सहिष्णुता का मुद्दा 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर उठाकर कैप्टन गुरु नानक देव जी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

  • अकाली दल के प्रवक्ता रणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी और एनडीए को 400 के करीब सीटें जितवा कर साबित कर दिया है कि सहिष्णुता इस देश में कोई मुद्दा ही नहीं है और पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में फैली अराजकता, अपराध और भय के माहौल को देखें. कैप्टन देखें कि पंजाब के लोग उन्हें किस तरह से टॉलरेट कर रहे हैं.
  • वहीं भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर अपने ढाई साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं कर पाए और उसे छुपाने के लिए इस तरह का ढकोसला कर रहे हैं.

View image on Twitter

 

अकाली दल पर पलटवार करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अच्छी भावना के साथ चिट्ठी लिखी

कांग्रेस ने भी अकाली दल पर पलटवार करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक अच्छी भावना के साथ चिट्ठी लिखी है और अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास ये चिट्ठी पहुंचेगी. प्रधानमंत्री यह तय करेंगे कि क्या 12 नवंबर को राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस घोषित करना है या नहीं.

पंजाब कैबिनेट में मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि पीएम के जिक्र से पहले ही अकाली दल को इससे हो रही समस्या दिखाती है कि वो खुद कितने असहिष्णु हैं. पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है कि एनडीए के शासन में देश के अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे हैं. इसी वजह से टॉलरेंस शब्द से बीजेपी के सहयोगी अकाली दल को इतनी समस्या हो रही है. जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी के सहिष्णुता के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाने की सोच के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 नवंबर को राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस घोषित करने की दरख्वास्त की है.

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह भले ही ये कह रहे हों कि उन्होंने ये चिट्ठी एक अच्छी भावना के साथ गुरु नानक देव जी के सहिष्णुता के संदेश को पूरे देश में फैलाने के मकसद से लिखी हो लेकिन अब इस मुद्दे ने धार्मिक से ज्यादा राजनीतिक रंग इख्तियार कर लिया है और आने वाले दिनों में पंजाब में इसे लेकर और भी सियासत हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.