हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ टीडीपी नेता कोडेला शिवा प्रसाद ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि कोडेला ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उन्हें बंजारा हिल्स के बसवतारकम कैंसर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोडेला शिवा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने कोडेला के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कोडेला 72 साल के थे। पत्नी शशिका, पुत्री विजया लक्ष्मी, पुत्र शिवरामकृष्ण और सत्यनारायण समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। बताया रहा है कि जब से शिवा 2019 के चुनाव हारे, उन्हें सत्तारूढ़ वाईसीपी सरकार ने राजनीतिक रूप से निशाना बना रखा था। शिवा पर विधानसभा के फर्नीचर की चोरी सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया गया था। अब उनकी आत्महत्या ने टीडीपी को पूरी तरह से सदमे में छोड़ दिया है। टीडीपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोडेला की आत्महत्या की जांच की मांग की जा रही है।