चीन से PAK नागरिकों को निकालने पर विचार कर सकता है भारत: MEA
भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही एक पड़ोसी देश मालदीव की मदद कर चुका है. मालदीव के 7 नागरिकों को वुहान, चीन से नई दिल्ली एयर इंडिया की दूसरी स्पेशल फ्लाइट से लाया गया था.
- मालदीव के 7 नागरिकों को चीन से निकाल चुका है भारत
- पाक छात्र-पाकिस्तान सरकार उनकी मदद नहीं कर रही
पाकिस्तान ऐसे कुछ देशों में शामिल है जिसने अपने नागरिकों को चीन से नहीं निकालने का फैसला किया है, खास तौर पर हुबेई प्रांत से जहां के कई क्षेत्र कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच ठंडे रिश्ते होने के बावजूद विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत की ओर से भविष्य में चीन से लोगों को निकालने के दौरान ऐसा कोई ‘आग्रह’ मिलता है तो उस पर भी विचार किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से एक पत्रकार ने पूछा था कि भारत उन पाकिस्तानी छात्रों की मदद करेगा जो चीन में फंसे हैं और ‘मोदी ज़िंदाबाद, मोदी ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि पाकिस्तान सरकार उनकी मदद नहीं कर रही. इस पर प्रवक्ता ने जवाब दिया- ‘ऐसा कोई आग्रह हमें पाकिस्तान सरकार की ओर से नहीं मिला है. लेकिन ऐसी कोई स्थिति आती है तो उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक हम इस पर विचार कर सकते हैं.’
पाकिस्तान के मुताबिक उसने अपने नागरिकों को नहीं हटाने का फैसला चीन के साथ ‘एकजुटता’ जताने के लिए किया. लेकिन पाकिस्तान के लोगों में इस फैसले से नाखुश दिखे. खास तौर पर वो लोग जिनके बच्चे चीन में पढ़ रहे हैं. बता दें कि भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही एक पड़ोसी देश मालदीव की मदद कर चुका है. मालदीव के 7 नागरिकों को वुहान, चीन से नई दिल्ली एयर इंडिया की दूसरी स्पेशल फ्लाइट से लाया गया था.
रवीश कुमार ने कहा, ‘चीन से ई-वीज़ा पर भारत की यात्रा किए जाने को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया. ये चीनी पासपोर्ट धारकों और चीन में रहने वाले अन्य देशों के नागरिकों के आवेदनों पर लागू होगा. ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन धारकों को पहले ई-वीज़ा जारी किया जा चुका है वो भी अब वैध नहीं होगा. मौजूदा सामान्य वीज़ा भी वैध नहीं माने जाएंगे.’
भारत सरकार की ओर से इस मुद्दे पर नियमित तौर पर एडवाइजरी जारी की गई हैं. भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है. चीन जाने वाले लोगों को वापस लौटने पर जांच के लिए कुछ दिनों तक पृथक रखा जाएगा.