बंगाल, असम में 77 सीटों पर वोटिंग LIVE:बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के भाई का आरोप- TMC ने बूथ नंबर 149 पर आंतकी को वोटर्स को प्रभावित करने में लगाया

Assembly Election 2021 Live Updates : असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की चुनावी खबरों से अपडेट रहने के लिए यह पेज रिफ्रेश करते रहें.

0 1,000,335
नई दिल्ली.  पश्चिम बंगाल (west bengal assembly election 2021) और असम विधानसभा चुनाव (assam assembly election 2021) के पहले चरण के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया, जिसमें कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दोनों राज्यों में पहले चरण में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से अधिक है. पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा है, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस क्षेत्र में होने वाले मतदान पर टिकी हैं.

वहीं, असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्रनाथ गोस्वामी और असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है. इसके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा तथा असम गण परिषद के कई मंत्रियों की भी किस्मत भी पहले चरण के मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो जाएगी. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा.

इस चरण में अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा-एजीपी गठबंधन, कांग्रेस नीत विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होगा. कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.

पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से पहले फेज की वोटिंग जारी है। इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। बंगाल में जिन 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से 26 पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में TMC के खाते में गई थीं। इस बीच बीजेपी नेता और शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि TMC ने बूथ नंबर 149 पर वोटर्स को प्रभावित करने के लिए अलाउद्दीन नाम के आतंकी को लगाया है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

मिदनापुर में 2 जगहों से हिंसा की खबर
बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के पोताशपुर से वोटिंग की शुरुआत में ही हिंसा की खबर आई। यहां कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, इसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।​​​​​ वहीं पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है। हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगा है।

मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, इन पर TMC से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी का दबदबा माना जाता है। इधर, असम में पहले फेज में ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के वोटर्स खासकर युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने पहुंचें।

बंगाल और असम की 77 सीटों पर कुल 455 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों राज्यों में मिलाकर 1.54 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है। दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं। यानी बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 73,000 पुलिसकर्मियों के हाथों में है।

पश्चिम मिदनापुर के एक भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीण इलाकों में  टीएमसी अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है.  समित दास ने दावा किया कि ‘बूथ नं- 266 और 267 पर 7-8 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के मकसद से बूथ में चले आए.  सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने बूथ का दौरा करते समय झारग्राम के सालबोनी क्षेत्र में हमला किया. कथित तौर पर उनकी कार में तोड़फोड़ की गई थी.

बंगाल में 21 महिलाएं चुनावी मैदान में
बंगाल की 294 सीटों में से 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 21 महिलाए हैं। बंगाल में पहले फेज में 73,80, 942 मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 37,52,938 पुरुष और 36,27,949 महिलाएं हैं। वोटर्स में 55 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। इस फेज में 1,23,393 ऐसे व्यक्ति वोट करेंगे, जिनकी उम्र 80 से 90 के बीच है। चुनाव में 40,408 दिव्यांग भी मतदान करेंगे।

पहले फेज के लिए बंगाल में 10,288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बंगाल में केंद्रीय पुलिस की 92 कंपनी बांकुरा, 169 पूर्वी मेदिनीपुर, 139 पश्चिम मेदिनीपुर, 186 पुरुलिया और 144 झारग्राम में तैनात की गई हैं। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन 30 सीटों में से 21 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई थी, जबकि TMC 9 सीटों पर ही आगे रही थी।

पहले चरण में असम के CM भी लड़ रहे चुनाव
पहले चरण में असम की 126 में से 47 सीटों पर चुनाव है। इन पर 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले फेज में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजीव लोचन पेगु से है। इस चरण में स्पीकर हितेंद्रनाथ गोस्वामी जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेस विधायक राना गोस्वामी से है।

कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा भी नजीरा और गोहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एक और हाईप्रोफाइल सीट टिटाबोर है। जिस पर बीजेपी के सिटिंग विधायक हेमंत कलिता और कांग्रेस के भास्कर ज्योति बरुआ का मुकाबला है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई चार बार जीते हैं। असम में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के अलावा असम जातीय परिषद भी मैदान में है।

पश्चिम बंगाल: पहले फेज में इन 30 सीटों पर चुनाव
1-पटाशपुर
2-कांथी उत्तर
3-भागाबानपुर
4-खेजुरी (एससी)
5-कांथी दक्षिण
6-रामनगर
7-इगरा
8-दंतन
9-नयाग्राम (एसटी)
10-गोपीबल्लभपुर
11-झाड़ग्राम
12-केशियारी (एसटी)
13-खड़गपुर
14-गारबेटा
15-सलबोनी
16-मेदिनीपुर
17-बिनुपर (एसटी)
18-बंदवान (एसटी)
19-बलरामपुर
20-बाघमुंडी
21-जोयपुर
22-पुरुलिया
23-मानबाजार (एसटी)
24-काशीपुर
25-पारा (एससी)
26-रघुनाथपुर (एससी)
27-सालतोड़ा (एससी)
28-छाटना
29-रानीबांध (एसटी)
30-रायपुर (एसटी)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम में मतदान को लेकर फेसबुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें. असम की उन्नति व प्रगति के लिए एवं असम के सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें.

 

आज असम में प्रथम चरण का मतदान है। मैं असम के लोगों एवं विशेषकर युवाओं व मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर…

Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Friday, March 26, 2021

Leave A Reply

Your email address will not be published.