देवभूमि में कुदरत का कहर:सोशल मीडिया पर वायरल हुए तबाही के वीडियो, CM बोले- अफवाहें न फैलाएं; UP में भी अलर्ट

0 989,967

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से भारी जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बचाव अभियान के लिए मौके पर ITBP और SDRF की टीमें पहुंच गईं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

आपदा की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो वायरल होने लगे। पानी के बहाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीच में आने वाले पुल, रास्ते और घर इससे बच नहीं पाए होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हालात पर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने और उसे न फैलाने की अपील की है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी गंगा के किनारे बसे शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। बिजनौर, कन्नौज, फतेहगढ़, प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, गढ़मुक्तेश्वर, गाजीपुर और वाराणसी जैसे कई जिलों में डीएम को हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बिजनौर, बुलंदशहर में गंगा किनारे खेतों पर काम कर रहे किसानों को पुलिस ने भेज दिया है। बिजनौर के आसपास के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

चमोली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आपदा से हुई जानमाल के नुकसान के बारे में अफवाह, भ्रामक वीडियो या संदेश सोशल मीडिया पर वायरल न करें। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। ऐसा करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पावर प्रोजेक्ट और घर भी बह गए

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद दूर-दूर तक पानी और मलबा ही नजर आया। इसी वजह से धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया।
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद दूर-दूर तक पानी और मलबा ही नजर आया। इसी वजह से धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया।
आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है। ऋषि गंगा के अलावा NTPC के भी एक प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है।
आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है। ऋषि गंगा के अलावा NTPC के भी एक प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है।

हालात पर गृह मंत्रालय की नजर
हालात पर गृह मंत्रालय नजर बनाए हुए है। ITBP भी गृह मंत्रालय के संपर्क में है। रीजनल रिस्पॉन्स सेंटर, गोचर से एक बड़ी टीम रवाना की गई है। ब्रिज बनाने में माहिर जवानों को मौके पर भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.