उत्तराखंड हादसे का 10वां दिन:तपोवन से निकल रहे क्षत-विक्षत शव; DGP बोले- अब उम्मीदें खत्म, 3-4 दिन में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करने पड़ेंगे

0 1,000,218

चमोली आपदा में लापता हुए लोगों की तलाश में लगातार 10वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, इस काम में लगी टीम की उम्मीदें टूटती जा रही हैं। दरअसल, NTPC की टनल और आसपास के इलाकों में क्षत-विक्षत शव ही निकल रहे हैं। उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि बचाव अभियान दिन-रात चल रहा है, लेकिन अब लोगों के जिंदा होने की आस नहीं है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन 3-4 दिन से ज्यादा नहीं चलेंगे। हालांकि, साफ-सफाई का काम जारी रहेगा।

अब तक 56 लोगों के शव बरामद
आपदा वाले इलाके से अब तक 56 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनके अलावा 22 क्षत-विक्षत मानव अंग भी मिले हैं। इनकी शिनाख्त DNA जांच से ही होगी। DGP ने कहा कि जैसे-जैसे शव बरामद हो रहे हैं, उन्हें उनके परिजन को सौंपा जा रहा है। अभी भी 148 लोग लापता हैं।

SDRF ने रैणी गांव में लगाया अलार्म सिस्टम
स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) ने रैणी गांव के पास अलार्म सिस्टम लगा दिया है। यह ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ते ही गांव वालों को अलर्ट कर देगा, ताकि समय रहते आस-पास के इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.