मौत की टनल में जिंदगी की तलाश:चट्‌टान की वजह से टनल में ड्रिलिंग रोकी गई, मलबा हटाकर सीधे अंदर पहुंचने की कोशिश फिर शुरू

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा कि इलाके से अब तक 36 शव बरामद किए जा चुके हैं। दो लोग जिंदा मिले हैं। अब 168 लोगों की तलाश जारी है। इनमें से 39 वर्कर्स टनल के अंदर फंसे होने की आशंका है। NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि नदी के किनारे वाले इलाके में शवों की तलाश लगातार की जा रही है।

0 999,077

देहरादून. उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन में छह दिन पहले आई आपदा के बाद टनल में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट में आईटीबीपी के एक अफसर के हवाले से बताया गया है कि टनल में गुरुवार को शुरू की गई ड्रिलिंग रोक दी गई है। दरअसल, सात मीटर खुदाई के बाद चट्‌टान आ गई। काफी कोशिशों के बाद भी ड्रिलिंग नहीं हो सकी तो रेस्क्यू टीम ने पहले प्लान पर ही काम करने का फैसला किया। सुबह टनल के अंदर से मलबा निकालने का काम फिर शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू की स्ट्रेटजी में पहली बार बदलाव बुधवार देर रात किया गया था। तब तय हुआ कि टनल में मलबा हटाकर पहुंचने की बजाय 72 मीटर अंदर ड्रिलिंग की जाए। 13 मीटर नीचे तक होल करके अंदर कैमरा डाला जाए और नीचे से गुजर रही दूसरी टनल में वर्कर्स के सुरक्षित होने का पता लगाया जाए।

2 और शव बरामद, अब 168 की तलाश
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा कि इलाके से अब तक 36 शव बरामद किए जा चुके हैं। दो लोग जिंदा मिले हैं। अब 168 लोगों की तलाश जारी है। इनमें से 39 वर्कर्स टनल के अंदर फंसे होने की आशंका है। NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि नदी के किनारे वाले इलाके में शवों की तलाश लगातार की जा रही है।

कल चिनूक हेलिकॉप्टर से मशीनरी भेजी गई थी
गुरुवार को सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू के लिए भारी मशीनरी और मैन पावर को चमोली पहुंचाया गया। NDRF और SDRF के लिए 14 पैसेंजर्स और 1400 किलो लोड, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पांच अधिकारी और तीन टन सामान को यहां पहुंचाया गया।

नदी में पानी बढ़ने से रोकना पड़ा था ऑपरेशन
गुरुवार दोपहर में अचानक से धौलीगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। रात में चुनिंदा मेंबर्स की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। NDRF के मुताबिक, पानी बढ़ने की वजह से टीम को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, चमोली पुलिस ने आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वाटर लेवल पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.