बाटला हाउस एनकाउंटर केस में भाजपा के आरोप: रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करती है, इस मामले में वोट बैंक की राजनीति की गई

इस मामले में आरिज खान को धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 15 मार्च को होगा। दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद आरिज भाग गया था, 2018 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।

0 999,169

नई दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर केस में सोमवार को आए कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने विपक्ष पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने सवाल किया कि अब जबकि आरिज खान दोषी करार दिया गया है तो अब सोनिया गांधी आंसू बहा रही हैं या नहीं?

इस मामले में आरिज खान को धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान 15 मार्च को होगा। दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद आरिज भाग गया था, 2018 में उसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था।

बाटला एनकाउंटर केस: आतंकी आरिज दोषी करार, 15 मार्च को होगा सजा का ऐलान - Batla  house encounter case court verdict indian mujahideen terrorist ariz guilty  - AajTak

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘बाटला हाउस की घटना में दिल्ली पुलिस के कई लोगों ने हमसे परोक्ष संपर्क किया कि हमें बचाइए। आपने सलमान खुर्शीद का बयान सुना होगा कि दो आतंकी मारे गए, तो सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए। अब साबित हो गया कि कांग्रेस आंतकियों का समर्थन करती है। यह वोट बैंक की राजनीति की गई। मैंने कहा था- सोनियाजी आप से सवाल करना चाहता हूं कि दिग्विजय जी सेना के अफसर को अशोक चक्र दिए जाने पर आजमगढ़ में सवाल उठा रहे हैं।’

सोनिया-केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए
प्रसाद ने कहा कि घटना के विरोध में केजरीवाल जी भी शामिल थे। उन्होंने भी जांच की मांग की थी। यह सब वोट बैंक के लिए हुआ। आज जब देश की न्यायिक प्रक्रिया से एक बहुत बड़े आतंकवादी को 100 से अधिक गवाही, साइंटिफिक एविडेंस, मेडिकल एविडेंस के आधार पर बड़ी सजा मिली है, तो क्या ये सभी पार्टियां देश की जनता के सामने माफी मांगेगी? केजरीवाल से पूछूंगा कि क्या आतंकवाद के मामले में हम एक स्वर में नहीं बोल सकते थे?

सच देश की जनता के सामने आना चाहिए
उन्होंने कहा कि क्या यह सच्चाई नहीं है कि देश में आतंकवाद की जड़ें बहुत गहराई से हैं? सीमापार से हैं। भाजपा मांग करती है कि इससे दिल्ली पुलिस के हौसले में क्या कमी आई। उस समय इसे फेक एनकाउंटर बताने में कैम्पेन चलाया गया। आज जब कोर्ट का फैसला हो गया है, तो जांच के बाद सच देश की जनता के सामने आना चाहिए।

क्यों हुआ था बाटला हाउस एनकाउंटर?
2008 में दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 39 लोग मारे गए और 159 लोग जख्मी हुए थे। बाटला हाउस में पुलिस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे और एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.