गुजरात में निकाय चुनाव में हिंसा:फर्जी EVM को लेकर कई जगह बवाल, निर्दलीय उम्मीदवार से भिड़े भाजपाई; दाहोद में हंगामे के बाद लाठीचार्ज

0 1,000,375

अहमदाबाद। गुजरात में आज स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान दाहोद में वोटिंग सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों ने EVM को भी नुकसान पहुंचाया। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, विरमगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्दलीय उम्मीदवार के साथ झड़प हो गई। यहां भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

विरमगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्दलीय उम्मीदवार के साथ झड़प होने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
विरमगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्दलीय उम्मीदवार के साथ झड़प होने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

फर्जी EVM के इस्तेमाल पर कांग्रेस ने किया हंगामा
कुछ जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी EVM का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता फर्जी EVM दिखाते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने दखल देकर हालात को काबू में किया।

भारी फोर्स की तैनाती के बाद भी हुआ बवाल
दाहोद में इस चुनाव के लिए 11,343 कर्मचारी और 2600 जवान तैनात किए गए थे। फिर भी हिंसा हुई। इस वजह से कुछ देर वोटिंग भी बंद रही। बाद में सीनियर अफसरों ने पहुंचकर दोबारा मतदान शुरू कराया। शाम 6 बजे तक जिला पंचायतों में 59.30%, तालुका पंचायतों में 61.38% और नगर पालिकाओं में 56.69% वोटिंग हुई।

टंकरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के भाई पर भी कुछ लोगों ने हमला किया।
टंकरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के भाई पर भी कुछ लोगों ने हमला किया।

गुजरात में 8473 सीटों पर वोटिंग
गुजरात में आज 31 जिला, 231 तालुका पंचायत और 81 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव हुए। आज कुल 8473 सीटों के लिये वोटिंग हुई। इनमें नगरपालिका की 2720 सीटें, जिला पंचायतों की 980 सीटें और तालुक पंचायतों की 4773 सीटें शामिल हैं। वोटिंग के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाये गए थे। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

हंगामे और हिंसा के दौरान कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
हंगामे और हिंसा के दौरान कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.