चीन विवाद पर अमित शाह का राहुल को जवाब / गृह मंत्री ने कहा- जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं, उस वक्त पाकिस्तान और चीन खुश हो ऐसे बयान नहीं देना चाहिए

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हम संसद में चीन के मुद्दे पर 1962 से लेकर अभी तक चर्चा के लिए तैयार हैं लद्दाख में चीन के साथ पिछले एक महीने से विवाद चल रहा है, कांग्रेस इसे लेकर मोदी सरकार पर हमले कर रही है

0 990,129

नई दिल्ली. लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। गृहमंत्री ने राहुल के सुरेंदर मोदी वाले ट्वीट पर कहा, ‘पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए। 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं।’ उन्होंने कहा कि कोई चर्चा से नहीं डरता। मगर जब देश के जवान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं। सरकार एक स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है। उस वक्त पाकिस्तान और चीन को खुशी हो इस प्रकार के बयान किसी को नहीं देना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाती रही है। इस पर शाह ने कहा कि लोकतंत्र शब्द के मायने काफी विस्तृत हैं। अनुशासन और आजादी इसके मूल्य हैं। आडवाणी जी, राजनाथ जी, गडकरी जी और फिर राजनाथ जी के बाद मैं पार्टी अध्यक्ष बना। अब नड्डा जी अध्यक्ष हैं। क्या ये सभी एक कही परिवार के हैं? इंदिरा जी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष बताएं कि गांधी परिवार के बाहर से कौन आया? वे लोग लोकतंत्र की बात क्या करेंगे?

Leave A Reply

Your email address will not be published.