जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम:बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी गिरफ्तार, DDC चुनाव जीतकर आए मेंबर्स पर हमले की फिराक में थे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स विज शेख, उस्मान, तारिक, हफतुल्लाह के संपर्क में थे।

0 1,000,328

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि स्पेशल इनपुट के बाद टीम ने सर्च आरॅपरेशन चलाया था। पकड़े गए सभी आतंकी बडगाम और श्रीनगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके निशाने पर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) चुनाव में जीतकर आए मेंबर्स थे।

इस ऑपरेशन को 53 राष्ट्रीय रायफल (RR) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने मिलकर चलाया। पकड़े गए आतंकी एक और संगठन तहरीक-ए-मुजाहिद्दीन के लिए भी काम कर रहे थे। कुछ दिन पहले श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों में भी इन्हीं का हाथ था।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद युसुफ डार, अब्दुल माजिद मीर और रेयाज अहमद बासमति के तौर पर हुई है। इनके पास से 2 हैंड ग्रेनेड, 25 AK-47 राउंड, 4 डेटोनेटर्स, पाकिस्तानी हैंडलर्स से बात करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, धमकी भरे पोस्टर और संदिग्ध सामान बरामद हुआ है।

पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे
पुलिस ने बताया कि आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स विज शेख, उस्मान, तारिक, हफतुल्लाह के संपर्क में थे। पाकिस्तान की शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने की आड़ में ये पाकिस्तान जाते थे, ताकि हैंडलर्स से संपर्क कर सकें। वे आतंकियों की भर्ती और वारदातों को अंजाम देने के लिए भी इसी तरह संपर्क करते थे।

राजनेताओं को धमकी भरे पत्र भी लिखते थे
आतंकियों ने खुलासा किया कि उनका मकसद एक्स-मिलिटेंट्स को फिर से संगठित करना, DDC, सुरक्षा बलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना था। यह ग्रुप हाल के दिनों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को धमकी भरे पत्र जारी करने में भी सक्रिय रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.