बंगाल का सियासी घमासान: शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया, 14 मार्च को घोषणा पत्र जारी कर सकती है TMC

उन्होंने कहा- ममता मुकाबले से बाहर हैं। बंगाल चुनाव BJP जीत रही है। मुझे विश्वास है जनता हमारा साथ देगी। बंगाल की जनता असली विकास चाहती है, इसलिए वह BJP को जिताएगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं और इस बार भी जनता स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनाएगी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से BJP के शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे पर्चा भर दिया है। CM ममता बनर्जी से दो दिन पहले 10 मार्च को इस सीट से नामांकन दाखिल किया था। तृणमूल कांग्रेस 14 मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। पहले पार्टी 11 मार्च को घोषणा पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन ममता के घायल होने के बाद इसे टाल दिया गया। नामांकन दाखिल करने से पहले शुभेंदु ने ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘TMC एक प्राइवेट कंपनी की तरह हो चुकी है। बंगाल में सिर्फ दीदी और भतीजे को बोलने का अधिकार है। राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को हटाना होगा।’

उन्होंने कहा- ममता मुकाबले से बाहर हैं। बंगाल चुनाव BJP जीत रही है। मुझे विश्वास है जनता हमारा साथ देगी। बंगाल की जनता असली विकास चाहती है, इसलिए वह BJP को जिताएगी। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं और इस बार भी जनता स्पष्ट बहुमत से हमारी सरकार बनाएगी।

नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु ने हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने टीएमसी को प्राइवेट कंपनी की तरह बताया।
नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु ने हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने टीएमसी को प्राइवेट कंपनी की तरह बताया।

इससे पहले शुभेंदु ने नंदीग्राम के सिंहबाहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वे सोना छुड़ा के जानकीनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने हवन भी किया। नॉमिनेशन के दौरान शुभेंदु के साथ तीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद प्रधान मौजूद रहेंगे। नंदीग्राम में शुभेंदु का मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।

नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने जाने से पहले शुभेंदु ने हवन किया।

शुभेंदु बोले- नंदीग्राम के लोगों से पुराना रिश्ता है
नॉमिनेशन फाइल करने जाते हुए शुभेंदु अधिकारी रास्ते में स्थानीय लोगों से मिले। उन्होंने कहा, ‘नंदीग्राम के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। ममता बनर्जी नंदीग्राम के लोगों को 5 साल में चुनाव के समय ही याद करती हैं। मैं ममता को हरा दूंगा। मैं भी अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। मैं नंदीग्राम का मतदाता हूं।’

शहीद वेदी पर शुभेंदु अधिकारी स्थानीय लोगों से भी मिले।
शहीद वेदी पर शुभेंदु अधिकारी स्थानीय लोगों से भी मिले।

शुभेंदु ने शहीद वेदी को प्रणाम किया, केंद्रीय मंत्री ने क्रांतिकारी हाजरा को दी श्रद्धांजलि

शुभेंदु ने जानकी मंदिर जाते समय रास्ते में शहीद वेदी को भी प्रणाम किया। इसे 2007 में नंदीग्राम आंदोलन में हुई लोगों की मौत की याद में बनवाया गया था। शुभेंदु अधिकारी ने कहा- यह शहीद वेदी मैंने बनवाई है। इनके अलावा नामांकन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारी मतंगिन हाजरा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नामांकन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।
नामांकन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान।

10 मार्च को ममता बनर्जी ने किया था नामांकन दाखिल

इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया था। नामांकन करने से पहले ममता ने भी नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ममता बुधवार को ही नंदीग्राम में धक्का लगने से घायल हो गई थीं। उनके पैर में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद ममता ने कहा था कि किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसी वजह से पैर में चोट लगी। ममता ने कहा, ‘4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। मुझे बहुत चोट लग गई। वहां स्थानीय पुलिस का कोई भी बंदा नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।’

चुनाव आयोग की टीम आज घटनास्थल का दौरा करेगी
ममता ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों को एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। हाथ-पैर में काफी दर्द हो रहा है। वे 2-3 दिनों में अस्पताल ने बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने पार्टी के समर्थकों से शांत रहने की अपील भी की। उधर, चुनाव आयोग की टीम आज शाम नंदीग्राम के उस घटनास्थल का दौरा करेगी। बंगाल के मुख्य सचिव की टीम भी उस जगह पहुंचेगी जहां ममता बनर्जी घायल हुईं थीं।

2016 में नंदीग्राम से ही जीते थे शुभेंदु
2016 विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव जीता था। उस वक्त वे तृणमूल में थे, लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी हैं और ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.