सैफ अली खान के घर बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस:एक्टर ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की, मां शर्मिला ने शुक्रिया कहा

0 989,895

15 जनवरी की रात हमले में घायल होने के बाद एक्टर सैफ अली खान ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने उसी ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात कर शुक्रिया कहा। सैफ की मां शर्मिला ने भी सैफ को समय रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए शुक्रिया कहा।

इधर, हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस सैफ अली खान का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची है। मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। IO को हटाने की वजह नहीं बताई गई है।

मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला।

जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है।

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया। जिसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे, इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाईट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं।

सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची।
सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण में पुलिस मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट करने पहुंची।

गार्ड के सोने की बात पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सिक्योरिटी चीफ यूसुफ ने कहा-

QuoteImage

इमारत की सुरक्षा के लिए लोग ₹7000-8000 की बात करते हैं। इतने कम पैसे में गार्ड का घर नहीं चलता। वो गांव से काम करने आता है और डबल शिफ्ट करता है। सुबह और रात की 12-12 घंटे की शिफ्ट। वो सोएगा ही।

QuoteImage

हमले में घायल हाउसकीपर को इनाम देंगे सैफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान जल्द ही उस हाउसकीपर आरियाना फिलिप से मिलकर उसे इनाम देंगे, जो उनके साथ इस हमले में घायल हुई थीं। हमले के दौरान उसी की चीखें सुनकर सैफ बेटे जेह के कमरे में पहुंचे थे।

अबतक की जांच में 3 खुलासे

1. पुलिस पूछताछ में आरोपी शरीफुल ने बताया वह 15 जनवरी की रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था। इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। इसके बाद पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुसा।

2. आरोपी शरीफुल ने बताया कि उसने इमारत के कई फ्लैट के डक्ट चेक किए, पर सभी डक्ट सील होने की वजह से और अन्य फ्लैट के सभी दरवाजे बंद होने की वजह से दूसरों के घरों में नहीं घुस सका। पूरी बिल्डिंग में सिर्फ सैफ अली खान का बैकडोर खुला था।

3. आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुसा है। सुबह न्यूज देखकर उसे पता चला कि वो बड़े बॉलीवुड एक्टर के घर में दाखिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के मेन डोर का CCTV बंद था, लेकिन कुछ फ्लैट के प्राइवेट CCTV चालू थे।

4. सैफ अली खान के हमलावर का नाम पहले विजय दास बताया गया था। लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वो एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है।

5 दिन बाद डिस्चार्ज हुए सैफ, रीढ़ के करीब था चाकू

15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे सैफ पर चाकू से हमला किया गया था। सैफ के गले और रीढ़ की हड्‌डी में गंभीर चोटें आई थीं। सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी हुई और इलाज चला था।

सैफ अली खान को हमले के 5 दिन बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से करीब 15 मिनट में घर पहुंचे थे। इस दौरान वे सड़क पर लोगों का हंसकर अभिवादन करते हुए दिखे थे। जब वे घर पहुंचे तो खुद ही कार से उतरकर बिल्डिंग के अंदर गए। सैफ व्हाइट शर्ट, नीली जींस, काला चश्मा पहने दिखे। उनके पीठ पर पट्टी लगी दिख रही थी।

घर जाते वक्त सैफ अली खान लोगों का हंसकर अभिवादन कर रहे थे।
घर जाते वक्त सैफ अली खान लोगों का हंसकर अभिवादन कर रहे थे।
सैफ अली खान के बाएं हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी।
सैफ अली खान के बाएं हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी।

सैफ की सुरक्षा एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी को सौंपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है। अब उन्हें एक्टर रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी सुरक्षा मुहैया कराएगी। रोनित की फर्म अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा चुकी है।

सैफ के घर के बाहर बेरिकैडिंग की गई।
सैफ के घर के बाहर बेरिकैडिंग की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.