रजनीकांत जनवरी में लॉन्‍च करेंगे अपना राजनीतिक दल, 31 दिसंबर को करेंगे ऐलान

रजनीकांत (Rajinikanth) का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) होने हैं. वह इनमें खुद चुनाव भी लड़ सकते हैं.

0 1,000,195

नई दिल्‍ली. सुपरस्‍टार रजनीकांत (Rajinikanth) अब राजनीतिक सफर शुरू करने वाले हैं. उन्‍होंने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह 31 दिसंबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे. इसके बाद जनवरी 2021 में वह अपना राजनीतिक दल (Rajinikanth Political Party) लॉन्‍च कर देंगे. बता दें कि उनकी ओर से राजनीति में एंट्री लेने का निर्णय उनके द्वारा काफी विचार-विमर्श के बाद सामने आया है. रजनीकांत का यह फैसला इसलिए भी काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वह यह चुनाव भी लड़ सकते हैं.

इससे पहले सुपरस्‍टार रजनीकांत ने 30 नवंबर को खुद के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu elections) लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए थे. उन्‍होंने अपने ऑफिस के अफसरों संग बैठक में उनसे पूछा था कि क्‍या हम जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बना सकते हैं? क्‍या आप तैयार हैं? रजनीकांत का यह रिएक्‍शन तब आया था जब मीटिंग में उनसे अफसरों ने 2021 में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था.

दरअसल रजनीकांत ने 30 नवंबर को अपने फोरम के अफसरों संग खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक मीटिंग की थी. उनकी यह बैठक चेन्‍नई में राघवेंद्र कल्‍याण मंडपम में रजनी मक्‍कल मंडरम के जिला सचिवों के साथ हुई थी. रजनी मक्‍कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से 2021 में राज्‍य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो सुपरस्‍टार ने उनसे तब तक धैर्य रखने के लिए कहा जब तक वह इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले लेते.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में रजनीकांत ने कहा था, ‘जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं. अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्‍तर तक जा सकते हैं. पार्टी की शुरुआत करने का निर्णय मैं लूंगा.’

दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत (69) ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। एक्टर ने 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया। रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीतेंगे।

रजनीकांत पिछले कई महीनों से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने सियासी पारी को लेकर अपने पत्ते खोले हैं। पार्टी बनाने और विधानसभा चुनाव में उतरने के ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक और एक्टर की एंट्री होगी। इससे पहले वहां फिल्मी कलाकार राजनीति में कामयाबी हासिल करते रहे हैं।

सालभर पहले कमल हासन से गठबंधन की बात कही थी
रजनीकांत ने पिछले साल एक्टर कमल हासन के साथ गठबंधन करने की बात कही थी। तब रजनीकांत ने कहा था कि राज्य की जनता के हितों को देखते हुए यदि कमल हासन के साथ गठबंधन करने की स्थिति बनती है, तो वे जरूर एक-दूसरे के साथ आएंगे।

फिल्मों के दिग्गज, जिन्होंने राजनीति में भी नाम कमाया
डॉ. एमजी रामचंद्रन: MGR के नाम से मशहूर रामचंद्रन तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता थे। पहले सीएन अन्नादुरई की द्रमुक में आए। अन्नादुरई के निधन के बाद अपने दोस्त एम करुणानिधि से मतभेद के बाद नई पार्टी अन्नाद्रमुक बनाई। 1977 से 1980 और 1980-84 दो बार मुख्यमंत्री रहे।

एम करुणानिधि: तमिल फिल्मों में स्क्रीनराइटर रहे। कई हिट फिल्मों की पटकथा लिखी, जिनमें MGR की फिल्में भी शामिल हैं। द्रमुक जॉइन की। 5 बार मुख्यमंत्री रहे।

जे जयललिता: तमिल फिल्मों का जाना-माना नाम थीं। MGR के साथ कई फिल्मों में आईं। बाद में अन्नाद्रमुक जॉइन की। 4 बार मुख्यमंत्री रहीं।

विजयकांत: एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे। बाद में देसीय मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) बनाई। 2011 के विधानसभा चुनाव में 29 सीटें जीतीं। अपनी पार्टी के महासचिव और वर्तमान में विधायक हैं।

कमल हासन: एक्टर के तौर पर काफी नाम कमाया। फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर रहे। हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2018 में अपनी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम बनाई। अभी तक चुनावों में हिस्सा नहीं लिया है।

सरत कुमार: पहले द्रमुक, फिर अन्नाद्रमुक में गए। इसके बाद फिर द्रमुक जॉइन कर ली। फिर से अन्नाद्रमुक में चले गए। फिलहाल कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है।

करुनास: कॉमेडियन थे। अब अन्नाद्रमुक के विधायक हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.