राजस्थान का सियासी ड्रामा LIVE:कांग्रेस विधायक का दावा- हॉर्स ट्रेडिंग का आरोपी जैन 8 महीने पहले मुझे भाजपा ज्वॉइन करवाना चाहता था, वसुंधरा जी से बात करने को कहा था

कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा ने कहा- संजय जैन की तरह और भी एजेंट तब थे, पर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो पाए अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे की नजर अब हाईकोर्ट के फैसले पर, स्पीकर के अयोग्य ठहराने के नोटिस पर सोमवार को सुनवाई गहलोत अब विधानसभा सत्र बुलाने के लिए रणनीति बना रहे हैं, बीटीपी के दो विधायकों ने उन्हें समर्थन पत्र सौंपा

0 1,000,084

राजस्थान में सियासी उठापटक का रविवार को 10वां दिन है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा ने दावा किया है कि हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों में गिरफ्तार किए गए संजय जैन ने 8 महीने पहले मुलाकात की थी। गुडा ने कहा कि वह मुझे भाजपा ज्वाइन करवाना चाहता था और उसने वसुंधरा राजेजी से मिलने की बात कही थी। हालांकि, उस वक्त और भी एजेंट इसी काम में लगे थे, पर वे अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हुए।

हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो वायरल होने के बाद संजय जैन को एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर देशद्रोह और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है।

भाजपा ने कहा- जुगाड़ से चल रही है गहलोत सरकार

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार जुगाड़ की सरकार है। उन्होंने बहुमत खो दिया है। अगर बागी विधायक इस्तीफा दे देते हैं तो यह सरकार गिर जाएगी।

उन्होंने कहा कि फिर भी भाजपा अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं करेगी। फिलहाल हमारी पार्टी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे है। सोच समझकर कदम उठाएगी। पूनिया ने सचिन पायलट पर कहा कि हम उन्हें न्योता नहीं देंगे। हां अगर वे पार्टी में शामिल होना चाहें तो स्वागत है।

सिब्बल ने कहा- सरकार गिराने के लिए दिल्ली की ‘वुहान जैसी फैसिलिटी’ से फैल रहा भ्रष्टाचार का वायरस

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि दिल्ली में ‘वुहान जैसी सुविधा’ के जरिए भ्रष्टाचार का वायरस चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए फैला है। इसके लिए वैक्सीन की जरूरत है।

लाइव अपडेट्स

  • जयपुर में कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोग वोट डालने नहीं जाएंगे। लोकतंत्र बचाने की जरूरत है। जब एसओजी की टीम हरियाणा पहुंची तो उसे रोक दिया गया। विधायकों को भागने का मौका दिया गया। अगर भाजपा का रोल नहीं है तो ये विधायक भाजपा शासित राज्यों में क्यों जा रहे हैं।
  • कांग्रेस एमएलए राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि हमारे पास 100 विधायक हैं। अगर हमारे पास बहुमत ना हो तो भाजपा को फ्लोर टेस्ट की मांग करनी चाहिए। संजय जैन छह महीने पहले मेरे पास आया था। उसने वसुंधरा राजे और दूसरे नेताओं से मिलने के लिए कहा था। उसके जैसे दूसरे एजेंट भी हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।
  • विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि भाजपा ने कभी फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की है। अभी भी नहीं कर रही है। हम उनकी लड़ाई को देख रहे हैं। जब सही वक्त आएगा। हम जरूर कदम उठाएंगे। फिलहाल हमें जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है।
  • पायलट गुट के विधायक दिल्ली-एनसीआर में किस होटल में ठहरे हैं, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। सूत्रों की मानें तो इनमें 6 विधायक मानेसर के ही किसी होटल में ठहरे हैं। बाकी विधायकों को नई रणनीति के तहत अलग-अलग होटलों में रखा जा रहा है।
  • कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘ पुलिस की जांच चल रही है। एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। फिर भी भाजपा ऑडियो टेप की जांच में रुकावट डालने के लिए सीबीआई की मांग कर रही है।”
Leave A Reply

Your email address will not be published.