मौसम की मार जारी:भारी बारिश से दिल्ली में यमुना उफान पर, राजस्थान में घरों में भरा पानी; हिमाचल में 632 करोड़ का नुकसान

प्रदेश में शनिवार को 21.6 मिमी औसत बारिश हुई और एक ही दिन में बारिश का आंकड़ा 195.59 से 217.46 मिमी पहुंच गया, जो औसत से अब सिर्फ 12.8% कम है। जोधपुर और उदयपुर संभाग को छोड़कर बाकी 5 संभागों में जोरदार बारिश जारी है।

0 999,075

नई दिल्ली। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में मौसम की मार जारी है। IMD ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कहर से पहाड़ी राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं।

हिमाचल में अब तक 326 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। राज्य में बारिश से अब तक 632 करोड़ का नुकसान हो चुका है। वहीं, UP के 26 जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 मिमी बारिश हो चुकी है। यहां यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर के बेहद करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने यहां रविवार को भी जोरदार बारिश होने का अंदेशा जताया है। दिल्ली प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वालों को अलर्ट जारी किया है। यहां से 100 से ज्यादा परिवारों को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

फोटो दिल्ली की यमुना नदी का है, यहां वाटर लेवल खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
फोटो दिल्ली की यमुना नदी का है, यहां वाटर लेवल खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
दिल्ली के प्रह्रलादपुर इलाके में अंडर ब्रिज बारिश के पानी में आधा डूब गया।
दिल्ली के प्रह्रलादपुर इलाके में अंडर ब्रिज बारिश के पानी में आधा डूब गया।

राजस्थान: 5 संभाग और 21 जिलों में जोरदार बारिश
प्रदेश में शनिवार को 21.6 मिमी औसत बारिश हुई और एक ही दिन में बारिश का आंकड़ा 195.59 से 217.46 मिमी पहुंच गया, जो औसत से अब सिर्फ 12.8% कम है। जोधपुर और उदयपुर संभाग को छोड़कर बाकी 5 संभागों में जोरदार बारिश जारी है।

बारां जिले के शाहबाद में शनिवार को 11.9 तो जयपुर में 5.1 इंच बारिश हुई। जयपुर में करीब 16 घंटे तक बारिश का दौर चला। नागौर जिले में 3 दिन से जारी बारिश के बाद 30 साल बाद जोजरी नदी में बहाव बेहद तेज हो गया है। जिले भर के तालाब लबालब हो गए है। राज्य के 21 से अधिक जिलों में तेज बारिश हुई है। जयपुर में बारिश ने जुलाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सीकर में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ मंदिर परिसर में पानी भर गया।
सीकर में भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ मंदिर परिसर में पानी भर गया।

मध्यप्रदेश: भोपाल में 2 इंच ज्यादा तो इंदौर में 2 इंच कम बारिश
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रुक-रुकर बारिश जारी है तो वहीं कुछ जिलों में कम बारिश हुई है। भोपाल में जुलाई महीने में सामान्य से 2 इंच ज्यादा बारिश हुई है। इस महीने करीब 10 दिन पानी गिरा है, जबकि औसतन 12 से 13 दिन बारिश होती है। जुलाई तक सामान्य बारिश 18 इंच होती है, जबकि अब तक 20 इंच हो चुकी है।

वहीं, इंदौर की हालत चिंताजनक है। जून में औसत 6 दिन से दोगुना ज्यादा 15 दिन पानी गिरा, लेकिन कोटे से एक इंच कम बारिश हुई। इसका मुख्य कारण तेज बारिश नहीं होना रहा। यही हालत जुलाई में रही। सामान्य तौर पर 12 दिन की जगह 20 दिन बूंदाबांदी हुई, लेकिन यहां लोगों को राहत नहीं मिल सकी। अभी भी कोटे से करीब एक इंच बारिश कम है। सामान्य तौर पर 10.5 इंच बारिश होना चाहिए, लेकिन सिर्फ 9.5 इंच पानी ही गिरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.