राहुल-प्रियंका हाथरस जा रहे, नोएडा बॉर्डर पर हंगामे के बाद 5 लोगों को जाने की इजाजत दी गई; कांग्रेसियों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया
इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आपने धारा 188 का वॉयलेशन किया है। पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया। दोनों हाथरस के बुलीगढ़ गांव जाकर गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलना चाहते थे।
हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जा रहे हैं। 5 लोगों के डेलिगेशन को पीड़ित के गांव जाने की इजाजत दी गई है। हालांकि, राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस के 35 सांसद जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली-नोएडा फ्लाइवे (नोएडा बॉर्डर) पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। बातचीत के बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका को जाने की इजाजत दे दी। इसके बावजूद कांग्रेस समर्थक हंगामा करते रहे, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
#WATCH इसके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। ये स्थानीय स्तर के निर्णय हैं : #हाथरस पीड़िता के शव का बिना परिवार की अनुमति के अंतिम संस्कार करने के सवाल पर यूपी DGP एच.सी. अवस्थी pic.twitter.com/72yXqVbEhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते वक्त ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। दोनों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे कहा कि आपने धारा 188 का वॉयलेशन किया है। पुलिस ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी थी। धक्कामुक्की में वे नीचे गिर गए, और हाथ में चोट लग गई। राहुल और प्रियंका को 4 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ा गया। दोनों हाथरस के बुलीगढ़ गांव जाकर गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलना चाहते थे।
हमारी 3 अधिकारियों की SIT वहां जाएगी। जहां तक परिवार से मिलने की बात है, 5 लोग अगर कहीं भी जाएंगे, कोई भी जाना चाहेगा तो जा सकता है : यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी #HathrasCase pic.twitter.com/IijmypAVnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
प्रियंका गाड़ी चला रहीं, राहुल फ्रंट सीट पर बैठे
#WATCH Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on her way to meet the family of the alleged gangrape victim in #Hathras (UP), with Congress leader Rahul Gandhi (Source-Congress) pic.twitter.com/TSy7gLaxPL
— ANI (@ANI) October 3, 2020
राहुल ने दो ट्वीट किए
दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं।
किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।#HathrasHorror
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
पीड़ित के गांव के बाहर पुलिस का पहरा
राहुल को पुलिस आज फिर रोक सकती है, क्योंकि पूरे हाथरस जिले में धारा 144 लागू है, सीमाएं सील हैं और विपक्षी दलों के नेताओं को गैंगरेप पीड़ित के गांव में एंट्री नहीं दी जा रही। सरकार ने हाथरस की घटना से जुड़े थाने के पुलिसकर्मियों और आरोपियों के साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों का भी नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है।
ACS Home Avnish Awasthi and DGP HC Awasthy meet the family of the alleged gangrape victim in #Hathras. pic.twitter.com/sCFUx3ZEP6
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
प्रियंका ने कहा- पीड़ित परिवार को कैद कर धमकियां दी जा रहीं
यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है।
पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है – अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा।
ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं।
पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2020
तृणमूल सांसदों को भी पुलिस ने धक्के मारकर गिरा दिया था
शुक्रवार को तृणमूल के सांसदों को भी गांव के बाहर ही रोक दिया गया। सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को पुलिस ने धक्के देकर गिरा दिया। तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्व सांसद ममता ठाकुर ने हाथरस सदर के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया है।
जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे, पांच लोगों को आने की अनुमति होगी : यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी https://t.co/c7freGwJUn pic.twitter.com/4a6gCjgIz0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
क्या है पूरा मामला?
हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 4 लोगों ने 19 साल की युवती से गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।
हाथरस कांड: मेरठ में पुतला जलाने निकले नेताजी तो भिड़ गई पुलिस, फिर क्या हुआ देखें VIDEO
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में शनिवार को हाथरस कांड (Hathras Case) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां पुतला जलाने को लेकर पुलिस और नेता आपस में भिड़ गए. मेरठ में आज हाथरस कांड को लेकर पुलिस और एक पार्टी के कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हुई. एक तरफ नेता जी घटना के विरोध में पुतला जलाने को लेकर आमादा थे तो दूसरी तरफ पुलिस किसी सूरत में पुतला नहीं जलने देने का पक्का इरादा चुकी थी. काफी देर तक पुतले को कभी पुलिसवाले छीनकर ले जाते तो कभी नेता जी. आखिरकार पुलिस पुतले पर विजय प्राप्त कर सकी.
आखिरकार पुलिस पुतला छीनने में रही कामयाब
मेरठ में शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. हाथरस कांड को लेकर कार्यकर्ता हंगामा करते हुए सरकार का पुतला जलाने पर आमादा थे. जैसे ही पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं के हाथ में पुतला देखा, वो इस पुतले पर ऐसे झपटे जैसे अगर पुतला जल गया तो अनर्थ हो जाएगा. इसके बाद रस्साकसी के खेल की तरह कभी पुतले पर नेता जी अपनी ताकत दिखाते तो कभी पुलिस अपनी ज़ोर आज़माइश करती. काफी देर तक पुतलाकसी का ये खेल चलता रहा. अंत में पुलिस काफी मशक्कत के बाद इस पुतले पर कब्ज़ा करने में कामयाब हो गई.
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस, उत्तर प्रदेश में पीड़िता के परिवार से मिलने जाते हुए। pic.twitter.com/As1wLBDJuv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2020
पुतला छिना तो नेताजी ने लगाया अभद्रता का आरोप
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता पुतला जलाकर ज़िलाधिकारी को ज्ञापन देना चाह रहे थे. लेकिन इससे पहले ही चौराहे पर पुतलाकांड हो गया. पुतला छीनने से दुखी नेता जी इतना तिलमिलाए कि वो पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाने लगे. महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ बदसलूकी की गई.