लॉकडाउन पर राजनीति / राहुल गांधी का तंज- हर बार एक ही पागलपन किया जा रहा और अलग-अलग नतीजों की उम्मीद कर रहे

कांग्रेस सांसद ने ग्राफ में बताया कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े कोरोना और इसके असर पर राहुल अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट से भी चर्चा कर रहे

0 990,075

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल ने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े। राहुल ने क्वोट किया है कि बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है।

‘भारत गलत रेस जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा’
राहुल ने शुक्रवार को भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भारत एक गलत रेस को जीतने के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। एरोगेंस और इन्कॉम्पिटेन्स की वजह से भयानक ट्रेजडी हो रही है।

‘लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका’
कोरोना संकट से निपटने के तरीकों और लॉकडाउन की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठाती रही है। सरकार ने जब अनलॉक-1 का ऐलान किया तो राहुल ने कहा था कि अब कोरोना तेजी से फैल रहा है तो लॉकडाउन हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है और देश इसके नतीजे भुगत रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.