2 हजार करोड़ के केस में राहुल से पूछताछ:राहुल के पास 16 करोड़ की प्रॉपर्टी; लेकिन खुद की कार तक नहीं, 72 लाख का कर्ज

0 998,985

नई दिल्ली। जिस नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है। यह 2 हजार करोड़ से भी अधिक का मामला है। कांग्रेस ने अपने पार्टी फंड से इस अखबार को 90 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया था।

Rahul Gandhi National Herald case ED today Once Again Questioning To Rahul  Gandhi | राहुल गांधी आज फिर होंगे ईडी के सामने पेश, नए सबूत और दस्तोवेजों  के साथ होगी पूछताछ |

ED राहुल गांधी से उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछ रही है। 2019 के चुनाव के पहले राहुल ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसमें बताया गया है कि, उनके पास 15 करोड़ 88 लाख रुपए की संपत्ति है और 72 लाख रुपए का लोन है। उसी एफिडेविट के मुताबिक, आज हम राहुल की संपत्ति की जानकारी आपको दे रहे हैं।

राहुल के पास 15 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

  • 2019 के एफिडेविट के मुताबिक, राहुल के पास 15 करोड़ 88 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति है। 2014 में उनकी संपत्ति 9.4 करोड़ थी।
  • राहुल के ऊपर 72 लाख रुपए का लोन भी है और उनके पास खुद की कार भी नहीं है।
  • राहुल की चल संपत्ति 5 करोड़ 80 लाख 58 हजार 799 रुपए और अचल संपत्ति 10 करोड़ 8 लाख 18 हजार 284 रुपए है।
  • उनके पास 40 हजार कैश हैं। वहीं 17 लाख 93 हजार रुपए अलग-अलग बैंकों में जमा हैं।
  • उन्होंने 5 करोड़ 19 लाख रुपए बॉन्ड, शेयर म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट किए हैं।

सुल्तानपुर में विरासत में मिले खेत में है हिस्सा

  • दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में विरासत में मिले खेत में राहुल का हिस्सा है।
  • उनके पास 333.3 ग्राम सोना है।
  • 2017-18 में उनकी कुल इनकम 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रही।

राहुल की इनकम का सोर्स क्या है

  • सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी
  • रॉयल्टी इनकम
  • रेंटल इनकम
  • बॉन्ड्स से मिलने वाला इंटरेस्ट
  • म्यूचुअल फंड्स से मिलने वाला डिविडेंस और कैपिटल गेन

ED ने पूछा- 50 लाख के शेयर के लिए पैसे कैसे जुटाए?

  • आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
  • AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
  • यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
  • क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
  • AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
  • AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
  • आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
  • AJL की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
  • शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?
  • टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
  • AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
  • नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?

Leave A Reply

Your email address will not be published.