बटाला. गुरदासपुर जिले कादियां के कांग्रेस वर्कर गुरशेर सिंह ने अपनी बहन के साथ मिलकर भाजपा के वरिष्ठ नेता यादविंदर सिंह बुट्टर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा पर गलत टिप्पणियां कीं। आरोपी गुरशेर सिंह और उसकी बहन परमवीर कौर के खिलाफ थाना सेखवां में केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद दोनों भाई-बहन गिरफ्तारी के डर से महाराष्ट्र भाग गए।
गांव बुंट्टर-कलां के भाजपा नेता यादविंदर सिंह बुट्टर ने बताया कि वह पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुरशेर सिंह और उसकी बहन परमवीर कौर ने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा के बारे गलत टिप्पणियां कीं। इससे पार्टी से लेकर प्रधानमंत्री और उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा। उन्होंने अपनी फर्जी आईडी देखने पर पंजाब के डीजीपी को ई-मेल कर शिकायत की थी। डीजीपी ने मामले को तुरंत गंभीरता से लिया। डीजीपी कार्यालय ने फोन पर उनसे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक ली। उन्होंने जांच पंजाब साइबर क्राइम को भेजी, जिन्होंने फेसबुक के मुख्य कार्यालय से इस फेसबुक को चलाने वाले एडमिन की जानकारी मांगी। इसे चलाने वाले एडमिन में गुरशेर सिंह (कांग्रेस वर्कर) और उसकी बहन का नाम सामने आया। गुरशेर के कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क हैं। कई पोस्टरों पर कांग्रेस नेताओं के साथ उसकी तस्वीर भी है।
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई : जोसफ
कांग्रेस के जिला प्रधान रोशन जोसफ का कहना है कि मेरे ध्यान में नहीं है कि गुरशेर कांग्रेस वर्कर है। जांच करा लेते हैं। यदि वह कांग्रेस वर्कर है और ऐसा गलत काम किया है तो उसे पार्टी से निकाल देंगे।
धारा 465, 469 व आईटी एक्ट समेत मामला दर्ज
थाना सेखवां के एसएचओ लखविंदर कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता यादविंदर सिंह की शिकायत में जो तथ्य सामने आए थे, उसके आधार पर 2 लोगों के खिलाफ धारा 465, 469 व आईटी एक्ट समेत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी कादियां के संत नगर के रहने वाले दोनों भाई-बहन हैं।
गुरशेर पर दहेज मांगने का मामला भी है दर्ज
थाना कादियां की पुलिस रिकार्ड के मुताबिक आरोपी गुरशेर सिंह के खिलाफ पहले से उसके ससुरालियों ने दहेज मांगने का मामला दर्ज कराया है। उसमें भी उसकी बहन का नाम शामिल है।