चडीगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने राज्य में संक्रमण की वजह से हुई हर मौत की जांच करवाने की बात कही है।
Interacted with 2 of our kisans to seek their feedback on arrangements in Mandis in Tarn Taran & Sri Hargobindpur and happy to learn that they are satisfied with same. By end of Day 9, we have procured 27.98 Lakh MT, which is higher than past years. Congratulations to farmers! pic.twitter.com/nXASs0Z8WY
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 24, 2020
साथ ही मुख्यमंत्री ने देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों को लेकर राहत वाली बात बताई है। उन्होंने कहा कि देश में नौ दिन में पॉजिटिव केस दोगुणे हो गए थे, लेकिन पंजाब में यह दर 16 दिन की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
In a long fight against #Covid19, Punjab has finally started to revive against #Corona with Nawanshahr & Moga coming out of this deadly epidemic. Chief Minister @capt_amarinder singh has thanked citizens of the state for thier co-operation and support. #PunjabFightsCorona pic.twitter.com/d1prVvD3V8
— CMO Punjab (@CMOPb) April 24, 2020
एआईसीसी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उच्च मृत्युदर की जांच के आदेश देने के साथ ही कहा कि पंजाब में मृत्यु दर 6.2 फीसदी है। उच्च मृत्यु दर का कारण पीड़ितों का कोरोना के साथ अन्य बीमारियों का होना भी है। यही नहीं मरीजों के अस्पताल में देरी से पहुंचना भी बड़ा कारण है। इसके बावजूद पंजाब में कोविड-19 की वृद्धि की दर कम है। यहां 16 दिन बाद मामलों की संख्या दोगुनी हुई है, जबकि राष्ट्रीय औसत के अनुसार 9 दिन में मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है।
Chief Minister @capt_amarinder singh has applauded the support given by people of #Punjab during the #Curfew and requested them to keep supporting @PunjabGovtIndia as the safety of citizens is his top most priority. pic.twitter.com/V17CJmyQaA
— CMO Punjab (@CMOPb) April 23, 2020
उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक भारत के कुल मामलों में से पंजाब का हिस्सा 2.57 प्रतिशत था, जो तीन हफ्तों बाद अब कम होकर 22 अप्रैल तक 1.22 प्रतिशत रह गया है। इसी तरह कोविड-19 की स्थिति पंजाब में बाकी देश की अपेक्षा बेहतर है। उन्होंने पंजाब की तुलना केरल और गुजरात से की जाने की बात कही, जहां पंजाब की तरह ही एनआरआई आबादी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि प्रति मिलियन आबादी के मामलों के हिसाब से गुजरात की अपेक्षा पंजाब में स्थिति बेहतर है। यहां तक कि केरल की अपेक्षा भी कम मामले हैं। पंजाब में प्रति मिलियन 9 और केरल में प्रति मिलियन 12 मामले हैं।
In a major reprieve to the cane growers across the state, Chief Minister @capt_amarinder Singh has released ₹50 Crore to the State Cooperative Sugar Mills for clearing their payment arrears amid curfew/lockdown imposed due to COVID-19 pandemic. pic.twitter.com/noKHxCXZuD
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) April 23, 2020
पंजाब के पहले हॉस्पॉट नवांशहर का उदाहरण दिया
कैप्टन ने एआईसीसी की वीसी में नवांशहर जिले का उदाहरण दिया। नवांशहर जिला जो देश के पहले हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक था। यहां प्रभावशाली ढंग से पाबंदियां लागू किए जाने की वजह से आए बेहतर नतीजों की मीडिया व भारत सरकार ने भी सराहना की है। शुरुआत में ग्रंथी बलदेव सिंह की मृत्यु जरूर हुई थी, लेकिन 26 मार्च के बाद यहां कोई नया केस सामने नहीं आया। साथ ही सभी 18 लोग ठीक हो चुके हैं। यह अच्छी बात है।
3502 केसों की हुई रैपिट टेस्टिंग
रैपिड टेस्टिंग संबंधी मुख्यमंत्री ने बताया कि आईसीएमआर की तरफ से यह टेस्ट रोक देने के बारे में निर्देश देने से पहले राज्य में 3502 केस की जांच की गई थी। आईसीएमआर की तरफ से राज्य को अब तक 10500 रैपिड टेस्टिंग किटों की सप्लाई आ चुकी है। पंजाब सरकार की तरफ से 5000 और किटों के लिए टैंडर जारी किए गए हैं।
कोरोना का कहर / पंजाब की हालत खराब; नयागांव निवासी पीजीआई के कुक समेत 10 और पाॅजिटिव
मोहाली जिले के नयागांव में वीरवार को एक और व्यक्ति में कोरोना पाया गया। वह पीजीआई के डायटीशियन विभाग में कुक है। इसके समेत पंजाब में 10 नए मरीज आए। इनमें जालंधर के 9 मरीज भी शामिल हैं। हॉटस्पाॅट जिले मोहाली (63)जालंधर (62) और पटियाला (49) ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक पंजाब में कुल 287 लोग संक्रमित हाे चुके हैं। जालंधर में वीरवार काे जिन 9 लाेगाें की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 4 एक संस्थान में काम करते हैं और पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति जसबीर के संपर्क में थे।
वहीं राज्य में अब तक 8757 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 7433 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए जबकि 1041 की रिपोर्ट पेंडिंग है। 200 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 1 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और एक वेंटिलेटर पर है। 17 लोगों की मौत और 67 ठीक हो चुके हैं।
सुखद खबर: 19 में से 6 जिले हुए काेराेना मुक्त, 67 मरीज हुए ठीक
पंजाब के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले 15 दिनाें में पंजाब के 19 में से 6 जिले काेराेना काे मात दे चुके हैं। वीरवार काे पठानकाेट में 5, माेगा में 4, मानसा, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में एक-एक मरीज ने कोरोना को मात दी। सूबे में मार्च में कोरोना का हॉट स्पॉट रहा नवांशहर में सभी 18 मरीज ठीक हाे चुके हैं। इसके अलावा बरनाला, मोगा, रोपड़, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में भी सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। उधर, पठानकोट में कोरोना से हुई महिला राजरानी के परिवार के पांच लोगों को वीरवार को छुट्टी दे दी गई। हालांकि वह अभी घर में 14 दिन की क्वारेंटाइन में ही रहेंगे।
हम लड़े और काेरोना को मात दी
पठानकोट के सुजानपुर के गांव मोहल्ला शेखां में मृतका राजरानी के पति, बेटा, पोता, बहू और पोते की सास को छु़ट्टी दे दी गई। कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने कहा कि शुरू में माता राजरानी की मौत के बाद डर गए थे। लेकिन डॉक्टरों ने हौसला बढ़ाया और उसी से कोरोना को मात दी। हम सभी इस बीमारी से लड़े हैं और आखिरकार ठीक भी हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों से बाहर न निकलें और जिला प्रशासन का सहयोग दें।
हरियाणा में 24 घंटे में 9 नए केस, 11 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे
हरियाणा में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 9 नए मामले आए हैं। इनमें 3 पानीपत, 2 रोहतक व 4 गुड़गांव के हैं। 11 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं। कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 275 हो गई है। 170 ठीक हो चुके हैं। 3 की मौत हुई है। 98 का इलाज चल रहा है। 24 घंटे में 2055 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरियाणा में कोरोना के 66% से ज्यादा केस दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। 14 पॉजिटिव केस इटली के हैं। रोहतक के ककराना गांव की जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसके पति भी एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। महिला के 58 वर्षीय पति कैंसर से पीड़ित हैं और कीमोथैरेपी के लिए 13 व 20 अप्रैल को दिल्ली गए थे।
रोहतक के सांपला में भी एक मामला मिला है। पानीपत में दिल्ली मदरसे से लौटा युवक व उसकी मां संक्रमित मिला है। सोनीपत में नौकरी कर रहा युवक भी पॉजिटिव मिला है। राज्य सरकार ने कोटा में कोचिंग के लिए गए प्रदेश के 850 से ज्यादा विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए रोडवेज की 31 बसें कोटा के लिए भेजी हैं।
हिमाचल में एक और जमाती पॉजिटिव, कुल 40 हुए
हिमाचल के सिरमाैर में एक और जमाती काेराेना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में अब तक काेराेना पॉजिटिव के 40 केस आ चुके हैं, जिसमें से 17 एक्टिव और बाकी सामान्य हैं। यह जमाती साेलन जिला के नालागढ़ से संबंध रखता है। इसे पांवटा साहिब से इलाज के लिए बद्दी भेजा गया था। वहां इसका इलाज चल रहा था। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में प्रशासन ने 4 अप्रैल से 35 जमातियों को क्वारेंटाइन किया गया था। इलाज के बाद सादिक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दोबारा सैंपल लिए जाने पर सादिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।