अमीत शाह के रोड शो के जवाब में ममता भी बीरभूम में रैली करेंगी, बोलीं- भाजपा चीटिंगबाज पार्टी

ममता ने कहा कि मैं 28 दिसंबर को एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने बीरभूम जाऊंगी और 29 तारीख को वहां एक रैली करूंगी। दरअसल, बीरभूम के बोलपुर में रविवार को शाह ने एक रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बंगाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में पिछड़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार, परिवारवाद और राजनीतिक हिंसा में नंबर वन हो गया है।

0 999,146

कोलकत्ता. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच लड़ाई हर दिन बढ़ती जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिन का बंगाल दौरा खत्म होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अमित शाह के सवालों पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को झूठ बोलना शोभा नहीं देता है और मैं उनके सवालों का जवाब कल दूंगी। वे बोलीं, ”भाजपा चीटिंगबाज पार्टी है, राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है।”

ममता ने कहा कि मैं 28 दिसंबर को एक प्रशासनिक बैठक में शामिल होने बीरभूम जाऊंगी और 29 तारीख को वहां एक रैली करूंगी। दरअसल, बीरभूम के बोलपुर में रविवार को शाह ने एक रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बंगाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में पिछड़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार, परिवारवाद और राजनीतिक हिंसा में नंबर वन हो गया है।

इस पर ममता ने कहा कि भाजपा वाले कुछ भी बोल सकते हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी बात की। कहा, ” हम CAA का तभी से विरोध कर रहे हैं, जब से ये कानून पास किया गया। भाजपा लोगों का भविष्य तय नहीं कर सकती है, लोगों को अपना भविष्य तय करने दें। हम CAA, NPR और NRC के विरोध में हैं। किसी भी शख्स को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है।”

TMC के स्ट्रैटजिस्ट बोले- भाजपा दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव है और भाजपा 200 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है। उधर, तृणमूल (TMC) के चुनावी स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंगाल में भाजपा को दहाई (डबल डिजिट) का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल होगी। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को सेव कर लीजिए, भाजपा अगर इस दावे से बेहतर कुछ भी कर सकी तो, यह स्पेस छोड़ देंगे। हालांकि, उनकी पोस्ट से यह साफ नहीं हो पाया कि वे कौनसा स्पेस छोड़ने की बात कर रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- बंगाल में भाजपा की सुनामी
बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर को जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.