BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन- अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार:तड़के 4 बजे पुलिस ने जबरन उठाया; समर्थकों का दावा- पुलिस ने थप्पड़ मारे

0 43

भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उन्हें तड़के 4 बजे जबरन उठाकर ले गई। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज किया।

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी।

प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में AIIMS लेकर गई। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है। वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में BPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में प्रशांत पर केस दर्ज किया गया है।

प्रशांत 2 जनवरी से बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) में अनियमितताओं को लेकर पटना स्थित गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। पटना पुलिस ने गांधी मैदान खाली करा दिया है। यहीं, पर BPSC कैंडिडेट्स BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के दौरान क्या हुआ, 3 पॉइंट्स में जानिए

  • वीडियो में दिख रहा है कि धरने पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस उठाने के लिए जोर-जबर्दस्ती कर रही है। इस बीच उनके साथ बैठे बाकी लोग प्रशांत के हाथ-पैर पकड़कर उन्हें पुलिस से बचाने की जद्दोजहद करने लगते हैं। पुलिसकर्मी इन लोगों को खींचकर हटाती है।
  • इस खींचतान के बीच एक कार्यकर्ता प्रशांत को पीछे से आकर पकड़ लेता है। पुलिस उसे हटाने के लिए कार्यकर्ता के सिर पर एक थप्पड़ मारती है, तभी प्रशांत उसे बचाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। इसी आधार पर कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने थप्पड़ प्रशांत किशोर को मारा था।
  • हालांकि, बाद में पुलिस प्रशांत को चारों ओर से घेरकर बैठे कार्यकर्ताओं को हटाती है। जिस चादर पर प्रशांत बैठे थे, उसे खींचकर हटाती है और प्रशांत को उठाकर ले जाती है।
पहली तस्वीर- पुलिसकर्मी प्रशांत को पकड़े हुए समर्थक के सिर पर थप्पड़ मार रही है, प्रशांत उसे बचाते हैं।
पहली तस्वीर- पुलिसकर्मी प्रशांत को पकड़े हुए समर्थक के सिर पर थप्पड़ मार रही है, प्रशांत उसे बचाते हैं।
दूसरी तस्वीर- पुलिस धरनास्थल पर बैठे प्रशांत की चादर को खींच रही है, ताकि उन्हें उनकी जगह से उठा सके।
दूसरी तस्वीर- पुलिस धरनास्थल पर बैठे प्रशांत की चादर को खींच रही है, ताकि उन्हें उनकी जगह से उठा सके।
तीसरी तस्वीर- समर्थकों को हटाने के बाद पुलिसकर्मी प्रशांत को उठाने के लिए पीठ की तरफ से पकड़ लेता है।
तीसरी तस्वीर- समर्थकों को हटाने के बाद पुलिसकर्मी प्रशांत को उठाने के लिए पीठ की तरफ से पकड़ लेता है।

पुलिस का दावा- गांधी मैदान से अनशन पूरी तरह खत्म करवाया

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान में वह जगह खाली करा दी, जहां जन सुराज पार्टी चीफ भूख हड़ताल पर बैठे थे। पीक को लेकर पुलिस फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची है। जहां उनका मेडिकल जांच करवाई जा रही है।

हालांकि पीके की टीम का दावा है कि पुलिस प्रशांत किशोर को AIIMS में भर्ती नहीं करा पाई। 5 घंटे से पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर पटना के इर्दगिर्द घूम रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.