मोदी विरोधियों से PK की मुलाकातें जारी:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की; पिछले महीने शरद पवार से दो बार मिले

तीसरे मोर्चे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने साफ कह दिया था कि ऐसा कोई तीसरा या चौथा मोर्चा मोदी को टक्कर नहीं दे सकता है। उन्होंने तब कहा था कि 2024 के इलेक्शन में विपक्ष के मोर्चे में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

0 990,071

नई दिल्ली। मानसून सेशन से पहले कांग्रेस में सर्जरी के बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात का कारण अभी साफ नहीं है। इससे पहले जून में प्रशांत किशोर ने NCP चीफ शरद पवार से दो बार मुलाकात की। इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव में भी PK ने ममता बनर्जी के लिए स्ट्रैटजी बनाई थी।

माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए ही विपक्षी दल रणनीतिकार PK के साथ मीटिंग कर रहे हैं। ये भी कहा जा रहा था कि तीसरा मोर्चा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

PK ने कहा था- विपक्षी मोर्चे में कोई रोल नहीं
तीसरे मोर्चे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने साफ कह दिया था कि ऐसा कोई तीसरा या चौथा मोर्चा मोदी को टक्कर नहीं दे सकता है। उन्होंने तब कहा था कि 2024 के इलेक्शन में विपक्ष के मोर्चे में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

जून में बढ़ी देश की सियासी गर्मी

  • प्रशांत किशोर NCP के प्रमुख शरद पवार से 11 और 21 जून को दो बार मुलाकात कर चुके हैं। तब यह कयास लगने शुरू हुए कि पवार के साथ मिलकर ममता बनर्जी कोई बड़ा खेल करने वाली हैं। वो यूपीए के पैरलल कोई बड़ा मोर्चा खड़ा करना चाहती हैं। हालांकि, तब खुद प्रशांत किशोर और शरद पवार ने इन अटकलों से किनारा कर लिया था। दोनों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना थर्ड फ्रंट का कोई अस्तित्व नहीं है।
  • इसके बाद 22 को राष्ट्रमंच की बैठक हुई। इसकी अगुआई तृणमूल के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने की थी। इसमें शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सीपीआई के डी राजा, राइटर जावेद अख्तर भी शामिल हुए थे। बहुजन समाज पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.