जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमला:श्रीनगर में पुलिस-सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया, तीन दहशतगर्द ढेर; एक एएसआई शहीद
श्रीनगर के पंथ चौक का मामला, ज्वाइंट नाका पर तैनात थे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पिछले 48 घंटे में जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जगहों में 10 आतंकी मारे जा चुके हैं
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित पंथ चौक पर आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब जवान नाके से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम शहीद हो गए।
आतंकियों के हमले के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हुई। बताया जाता है कि अभी भी कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। अब जवान इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
#SrinagarEncounterUpdate: 02 more #terrorists killed (total 03). #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/8HmfypzbgK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 30, 2020
शनिवार को मारे गए थे तीन आतंकी
पुलवामा के जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर सुरक्षाबलों ने शोपियां के किलूरा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया था, जबकि एक को गिरफ्तार किया था।
शोपियां में गिरफ्तार आतंकी से मिला था इनपुट
बताया जा रहा है कि शोपियां में गिरफ्तार किए गए आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर ही शुक्रवार देर रात जदूरा में आतंकियों की तलाश शुरू की गई थी। सुरक्षाबलों के पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।
पिछले 2 हफ्तों में कब कितने आतंकी ढेर
- 17 और 18 अगस्त को बारामूला के करीरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इनमें लश्कर के दो कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर और उस्मान शामिल थे। हैदर बांदीपोरा हत्याओं का मुख्य साजिशकर्ता था। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था। विदेशी आतंकी उस्मान ने भाजपा नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्या की थी।
- 19 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई थीं। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इसी दिन हंदवाड़ा के गनीपोरा में दो आतंकी मारे गए थे।
- 28 अगस्त को शोपियां के किलूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। एक को गिरफ्तार किया गया। ये अल बद्र आतंकी संगठन से जुड़े थे। सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके-47 और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए हैं।