PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन बना रहीं 3 स्‍वदेशी कंपनियों के साथ की बात, दिए सुझाव, मोदी 4 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग लेंगे; कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मुलाकात के दौरान वैक्सीन पर बेहतर काम करने के लिए सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की. इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कौन सी टीम कितनी बेहतर वैक्सीन तैयार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान टीम के सभी सदस्यों से इस बात को लेकर सुझाव मांगे कि वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद उसका वितरण कैसे किया जा सकता है, जिससे देश के हर व्यक्ति तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके.

0 990,225

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना के मुद्दे पर 4 दिसंबर यानी शुक्रवार को ऑल पार्टी मीटिंग (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार ने कोरोना पर दूसरी बार ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।

मोदी कोरोना की स्थिति के साथ ही वैक्सीन डेवलपमेंट पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीमों से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इन्हें सलाह दी कि आम लोगों को वैक्सीन के असर जैसी बातों के बारे में आसान शब्दों में समझाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करें। इससे पहले शनिवार को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था।

देश में कोरोना से अब तक 94.32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, 88.46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.37 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। राजस्थान की पूर्व शिक्षा मंत्री और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात कोरोना की वजह से निधन हो गया। उनका गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वे 2004 में उदयपुर से लोकसभा सांसद भी चुनी गई थीं।

PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन बना रहीं 3 स्‍वदेशी कंपनियों के साथ की बात, दिए सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान टीम के सभी सदस्यों से इस बात को लेकर सुझाव मांगे कि वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद उसका वितरण कैसे किया जा सकता है, जिससे देश के हर व्यक्ति तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके.

PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन बना रहीं 3 स्‍वदेशी कंपनियों के साथ की बात

नई दिल्ली. दुनियाभर में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों की टीम के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन टीम टीमों के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर बात की उनमें पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्‍यूटिकल्‍स, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड हैदराबाद और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड हैदाराबाद थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मुलाकात के दौरान वैक्सीन पर बेहतर काम करने के लिए सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की. इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कौन सी टीम कितनी बेहतर वैक्सीन तैयार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान टीम के सभी सदस्यों से इस बात को लेकर सुझाव मांगे कि वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद उसका वितरण कैसे किया जा सकता है, जिससे देश के हर व्यक्ति तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी टीम को आम जनता तक कोरोना वैक्सीन के बारे में सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी को कोरोना वैक्सीन के प्रभावों और उससे जुड़े सभी मामलों की जानकारी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही इस तरफ भी सोचना चाहिए कि वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के बाद इसके रखरखाव, परिवहन और कोल्ड चेन की किस तरह से व्यवस्था की जा सकती है.

बैठक के दौरान सभी टीमों ने बताया कि उनकी ओर से तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन का जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन के अंतिम चरण की जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद वैक्सीन को तैयार करने का काम तेज कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी टीमों से कहा कि वह इस काम में जुड़े अन्य सभी विभागों के साथ जुड़ें, जिससे जल्द से जल्द देश और दुनिया में वैक्सीन की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Leave A Reply

Your email address will not be published.