5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कब:असम की जनसभा में मोदी बोले- मार्च के पहले हफ्ते में कभी भी चुनाव की घोषणा हो जाएगी, पिछली बार 4 मार्च को हुई थी

प्रधानमंत्री मोदी का 2 मार्च तक 5 चुनावी राज्यों का सरकारी दौरा फिक्स है। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, 1 मार्च को तमिलनाडु और 2 मार्च को असम का दौरा करेंगे। वहीं, 7 मार्च को वे कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की जनसभा में शामिल होंगे। इसी दिन पश्चिम बंगाल में पार्टी की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा।

0 999,089

नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है। लेकिन, सोमवार को असम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मार्च के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि, अब तक चुनाव तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ही करता आया है। ऐसे में मोदी के इस अनुमान ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में धेमाजी के सिलपाथर में कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। इसी मौके पर उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘मैं जानता हूं कि अब आप चुनाव का इंतजार कर रहे होंगे। पिछली बार जब चुनाव घोषित हुआ था, तो शायद 4 मार्च को इसका ऐलान हुआ था। इस बार भी मैं संभावना देखता हूं कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। ये इलेक्शन कमीशन का काम है, वह करेगा, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव घोषणा होने से पहले जितनी बार हो सके, असम आ सकूं, बंगाल जा सकूं, केरल जा सकूं, तमिलनाडु जा सकूं, पुडुचेरी जा सकूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा।’

मोदी का 2 मार्च तक 5 चुनावी राज्यों का सरकारी दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का 2 मार्च तक 5 चुनावी राज्यों का सरकारी दौरा फिक्स है। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 27 फरवरी को केरल, 28 फरवरी को पश्चिम बंगाल, 1 मार्च को तमिलनाडु और 2 मार्च को असम का दौरा करेंगे। वहीं, 7 मार्च को वे कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भाजपा की जनसभा में शामिल होंगे। इसी दिन पश्चिम बंगाल में पार्टी की पांचों परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा।

असम में इन योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
मोदी ने असम के बोगाईगांव में इंडियन ऑयल की इंडमैक्स (INDMAX) इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड की सहायक टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबेडा गांव में गैस कंप्रेसर स्टेशन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन किया। साथ ही सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी।

पिछली सरकारों पर असम से सौतेला व्यवहार करने का आरोप
मोदी ने कहा, ‘ब्रह्मपुत्र के इसी नॉर्थ बैंक से 8 दशक पहले असमिया सिनेमा ने यात्रा शुरू की थी। भारत रत्न भूपेन हजारिका ने लिखा था- ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारे दीपों से रोशन होंगे। मैंने सोशल मीडिया में देखा कि आपने कैसी दिवाली मनाई, कैसे दीए जलाए। यह असम में विकास की तस्वीर भी है। असम के विकास का आधार यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर है, पर पहले की सरकारों ने नॉर्थ बैंक के साथ सौतेला व्यवहार किया। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही हमारी सरकार ने भेदभाव दूर किया।’

शाम को बंगाल जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी असम के बाद बंगाल पहुंचेंगे। वे शाम 4:30 बजे पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। मोदी का एक महीने के अंदर इन दोनों राज्यों में ये तीसरा दौरा है। इसी साल दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल और भाजपा के बीच जारी सियासी घमासान के बीच CM ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

बंगाल में इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे

  • नोआपाड़ा और दक्षिणेश्वर के बीच मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन रवाना करेंगे। करीब 4.1 किमी लंबे ट्रैक के निर्माण पर 464 करोड़ रुपए की लागत आई है।
  • दक्षिण-पूर्व रेलवे के 132 किमी लंबे खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के तहत कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच 30 किमी लंबे ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच चार स्टेशनों को भी डेवलप किया गया है।
  • पूर्वी रेलवे के हावड़ा-बैंडेल-अजीमगंज खंड के तहत अजीमगंज और खारगराघाट रोड के बीच दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • डानकुनी और बारुईपाड़ा के बीच चौथी लाइन और रसूलपुर और मागरा के बीच तीसरी रेललाइन सेवा का भी लोकार्पण करेंगे।

हुगली में रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी हुगली में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हल्दिया के बाद PM की यह दूसरी पब्लिक रैली है। रैली मशहूर डनलप टायर फैक्ट्री ग्राउंड में होने जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रेलवे की कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें सबसे प्रमुख है- बारानगर स्टेशन से नवापाड़ा तक मेट्रो रेल सर्विस।

हुगली में ही रैली क्यों?
हुगली में प्रधानमंत्री की रैली के पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह यह है कि हुगली में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली से भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस जीत को बरकरार रखने की कोशिश में मोदी की जनसभा यहां रखी गई है।

दो दिन बाद ममता की रैली
इस मैदान का अपना इतिहास है। यह इलाका एक समय में एशिया की सबसे बड़ी टायर फैक्ट्री रही डनलप का है, लेकिन डनलप फैक्ट्री को बंद हुए सालों हो चुके हैं। ऐसे में यहां के लोगों को मोदी से कुछ घोषणाओं की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की रैली के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा भी इसी मैदान में होने वाली है।

पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस विधानसभा चुनाव होने हैं। असम में जहां भाजपा सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसके सामने पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस है। पुडुचेरी में सोमवार को ही कांग्रेस सरकार ने विश्वास मत खोया है। तमिलनाडु और केरल में भी भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.