चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों से की मुलाकात

15 जून को गलवान में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि सेना को फ्री हैंड दिया है

0 990,083

लद्दाख. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8.30 बजे अचानक लद्दाख के नीमू पहुंच गए। गलवान की झड़प के 18 दिन बाद मोदी पहली लेह-लद्दाख का दौरा कर रहे हैं। पहले से दौरे की जानकारी नहीं थी, लेकिन आज अचानक मोदी के लद्दाख पहुंचने की खबर आई। मोदी इस वक्त नीमू में 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात कर रहे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन उसे री-शेड्यूल कर दिया गया।

लद्दाख में मोदी के साथ चर्चा में शामिल जवान।

गलवान की घटना के बाद मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। उन्होंने कहा था कि सेना को फ्री हैंड दे दिया है। साथ ही कहा था कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन कोई उकसाएगा तो जवाब देने में भी सक्षम हैं।

तनाव कम करने के लिए भारत-चीन की आर्मी के अफसरों की बातचीत भी हो रही है। 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की तीसरी मीटिंग हुई थी। उसमें इस बात पर जोर रहा है कि विवादित इलाकों से सैनिक हटाए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.