कृषि बिलों का विरोध:निलंबित 8 सांसद पूरी रात संसद परिसर में धरना देंगे, गाना गाकर विरोध जता रहे: 18 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति से बिलों पर साइन न करने की अपील की

सभापति वेंकैया नायडू ने सोमवार को 8 विपक्षी सांसदों को राज्यसभा की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम ने अपने निलंबन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया

0 1,000,554

संसद सत्र के नौवें दिन लोकसभा और राज्यसभा में कृषि बिलों को लेकर हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने सोमवार को 8 विपक्षी सांसदों को सदन की कार्यवाही से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इस बीच, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर बिलों पर साइन नहीं करने की अपील की।

उधर, संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा पर निलंबित सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, राजीव सातव, संजय सिंह, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और इलामारन करीम रात भर धरना देंगे। वे गाना गाकर विरोध जताते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.