संसद सत्र का दूसरा दिन:ड्रग्स विवाद पर जया बच्चन ने कहा- कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर रहे, सरकार उन्हें रोके; रवि किशन बोले- जयाजी से ऐसी उम्मीद नहीं थी

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स विवाद पर सपा सांसद जया बच्चन और भाजपा सांसद रवि किशन आमने-सामने आ गए हैं रवि किशन ने लोकसभा में कहा था- ड्रग्स ने फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली है, इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए

0 990,095

बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद अब संसद तक पहुंच गया है। मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने ड्रग्स विवाद पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन का नाम लिए बिना कहा, फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।’

Shame That an MP, Who is From Film industry, Spoke Against it: Jaya Bachchan  Hits Out at Ravi Kishan in RS

जया बच्चन ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।

रविकिशन ने कहा- आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है
जया बच्चन के बयान पर रविकिशन ने मंगलवार को कहा, मुझे उम्मीद थी कि जयाजी मेरा समर्थन करती थी। इंडस्ट्री में सभी ड्रग्स नहीं लेते, लेकिन जो लोग लेते हैं, वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब मैंने और जयाजी फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था तब हालात ऐसे नहीं थे, लेकिन आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है।

रवि किशन ने लोकसभा में क्या कहा था?
दरअसल, सोमवार को भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स और बॉलीवुड कनेक्शन का मुद्दा उठाया था। उन्होंने शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

चीन सीमा विवाद पर राजनाथ बयान दे सकते हैं
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से सीमा विवाद के मुद्दे पर आज लोकसभा में बयान दे सकते हैं। विपक्ष इस मामले में बहस की मांग भी कर रहा है। लद्दाख में चीन से निपटने के तरीके, कोरोना की स्थिति, अर्थव्यवस्था में गिरावट और बेरोजगारी के मुद्दों पर विपक्षी दल सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

राज्यसभा की कार्यवाही 9 बजे से शुरू हो गई, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। लोकसभा 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी। सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को राज्यसभा पहली शिफ्ट में, जबकि लोकसभा दूसरी शिफ्ट में चली थी।

सत्र के पहले दिन राज्यसभा सांसद मैरी कॉम सैनिटाइजर लेकर पहुंचीं।
सत्र के पहले दिन राज्यसभा सांसद मैरी कॉम सैनिटाइजर लेकर पहुंचीं।

सत्र शुरू होने से पहले ही मोदी चीन पर बोले
भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति पर हंगामे के आसार को देखते हुए सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज जब हमारी सेना के जवान सीमा पर डटे हुए हैं, कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी। ऐसे वक्त में संसद से एक भाव से ये आवाज आनी चाहिए कि देश और सदन जवानों के साथ खड़ा है।

सत्र से पहले ही 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव
सत्र से पहले लोकसभा के 17 सांसदों को कोरोना निकला, जिनमें मीनाक्षी लेखी समेत 12 सांसद भाजपा के हैं। सूत्रों ने बताया कि करीब 30 सांसदों को कोरोना है। इसके अलावा संसद के 50 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.