कर्नाटक / पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर के पीए ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा- आयकर की छापेमारी से परेशान हूं
बेंगलुरु कांग्रेस ने रमेश की आत्महत्या को पार्टी से उनके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दूर रखने के उत्पीड़न का नतीजाबताया है। प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि जांच एजेंसियां सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ ही छापेमारी क्यों कर रही हैं।
- आयकर अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के आवास समेत करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी
- पुलिस के मुताबिक, रमेश का शव शनिवार को बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में पेड़ से लटका मिला
- उसने सुसाइड नोट में आयकर अधिकारियों से कहा- पत्नी और बच्चों को परेशान न किया जाए
बेंगलुरु.कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद उनके निजी सहायक (पीए) ने खुदकुशी कर ली। शनिवार को रमेश का शव बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक नोट मिला है, जिसमें रमेश ने छापेमारी से परेशान होने और सम्मान की रक्षा के लिए जान देने की बात कही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को आयकर विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
पुलिस के मुताबिक, रमेश आठ सालसे परमेश्वर के निजी सहायक थे। उन्होंने नोट मेंआयकर अधिकारियों से अपने परिजन को परेशान नहीं करने का अपील की है। वहीं, आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के सिलसिले में परमेश्वर को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
IT raids have become politically motivated & in due course of their vindictive action they’ve claimed innocent lives.
I castigate the barbaric heckling by IT officials which has resulted in Ramesh’s suicide.
We demand a transparent & impartial enquiry by the govt.#ಬಿಜೆಪಿದ್ರೋಹ
— ದಿನೇಶ್ ಗುಂಡೂರಾವ್/ Dinesh Gundu Rao (@dineshgrao) October 12, 2019
छापेके दौरान देर रात तक परमेश्वर के घर मौजूद थेरमेश
आयकर विभाग ने बताया कि कांग्रेस नेता परमेश्वर की घर की तलाशी के दौरान शनिवार आधी रात तक रमेश वहां मौजूद थे। हालांकि, उनके घर की तलाशी नहीं ली गई और न ही बयान दर्ज किया गया था। वहीं, परमेश्वर ने कहा है कि मैंने शनिवार सुबहरमेश को फोन कर साहस और निडरता से हालात का सामना करने के लिए कहा था। पता नहीं उसने यह कदम क्यों उठा लिया।
‘केवल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही छापेमारी क्यों’
बेंगलुरु कांग्रेस ने रमेश की आत्महत्या को पार्टी से उनके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दूर रखने के उत्पीड़न का नतीजाबताया है। प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि जांच एजेंसियां सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ ही छापेमारी क्यों कर रही हैं।
परमेश्वर के घर से 4.52 करोड़ कैश बरामद हुआ
आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को परमेश्वर के आवास समेत करीब 35ठिकानों पर छापेमारी शुरूकी थी। उनके घर से 4.52 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने परमेश्वर केसिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और उनके भतीजे आनंद के घर भी कार्रवाई की थी। छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच जारी है।