नूपुर शर्मा पर SC की टिप्पणी से पूर्व जज-ब्यूरोक्रेट्स खफा:बोले- सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा लांघी, ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण कमेंट ज्यूडिशियरी पर धब्बा

0 990,040

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा के मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की टिप्पणी से पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट्स नाराज हैं। इन लोगों ने सीजेआई एनवी रमना को एक खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा लांघी है और नूपुर के मामले में तुरंत अदालत को सुधार संबंधी कदम उठाने चाहिए।

पैगम्बर मुहम्मद पर टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी  फटकार; SC ने कहा - टीवी पर पूरे देश से माफी मांगें | Nupur Sharma was  strongly ...

यह भी कहा कि जस्टिस सूर्यकांत त्रिपाठी की टिप्पणियों और आदेशों को वापस लेने का निर्देश दिया जाए। चिट्ठी में 15 रिटायर्ड जजों, 77 रिटायर्ड नौकरशाहों और 25 रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के दस्तखत हैं।

इन लोगों ने लिखी चिट्ठी, कहा- कमेंट न्यायिक मूल्यों से मेल नहीं खाते

नूपुर शर्मा केस में CJI को खत लिखने वाले पूर्व जजों और IAS अधिकारियों के नाम।
नूपुर शर्मा केस में CJI को खत लिखने वाले पूर्व जजों और IAS अधिकारियों के नाम।

हस्ताक्षर करने वालों में केरल हाईकोर्ट के जस्टिस पीएस रविंद्रन, बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस क्षितिज व्यास, गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसएम सोनी, राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस आरएस राठौर और प्रशांत अग्रवाल, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसएन ढींगरा भी शामिल हैं।

पूर्व IAS अधिकारी आरएस गोपालन और एस कृष्ण कुमार, राजदूत (रिटायर) निरंजन देसाई, पूर्व DGP एसपी वैद, बी एल वोहरा, लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी (रिटायर) ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इन लोगों ने कहा कि नूपुर के केस में सुप्रीम कोर्ट के जजों के कमेंट न्यायिक मूल्यों से मेल नहीं खाते हैं।

खत में लिखा है- “न्यायपालिका के इतिहास में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियां कभी नहीं हुईं। ये सबसे बड़े लोकतंत्र की न्याय प्रणाली पर धब्बे की तरह हैं। जिनको तत्काल सुधारने की जरूरत है, क्योंकि इसके कारण लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है। इन कमेंट्स का केस से लेना-देना नहीं था।”

जस्टिस पारदीवाला ने कहा था- जजों पर पर्सनल अटैक खतरनाक

सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के लिए बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद जजों के फैसले को लेकर लगातार पर्सनल अटैक हो रहे हैं। नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रहे एक जज ने इन हमलों पर आपत्ति जताई थी। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने एक कार्यक्रम में कहा था कि न्यायाधीशों पर उनके फैसलों के लिए व्यक्तिगत हमले करना खतरनाक है।

सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के लिए बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद जजों के फैसले को लेकर लगातार पर्सनल अटैक हो रहे हैं। नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच का हिस्सा रहे एक जज ने इन हमलों पर आपत्ति जताई है। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला ने एक कार्यक्रम में कहा कि न्यायाधीशों पर उनके फैसलों के लिए व्यक्तिगत हमले करना खतरनाक है। जज फैसला देते समय सिर्फ कानून को ध्यान में रखता है। न कि वो इस पर ध्यान देगा कि मीडिया उसके फैसले पर क्या सोचता है। सोशल मीडिया पर लोग जज के फैसले पर विचार करने के बजाय उस पर अपनी राय देते हैं। यह न्यायिक संस्थान को नुकसान पहुंचा रहा है और इसकी गरिमा को कम कर रहा है। संविधान के तहत कानून के शासन को बनाए रखने के लिए पूरे देश में डिजिटल और सोशल मीडिया को व्‍यवस्थित करने की आवश्यकता है।

कोर्ट ने पूछा- नूपुर शर्मा गिरफ्तार क्यों नहीं हुई
जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसे देश भर में भावनाओं को भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया था और सवाल किया था कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

नूपुर ने याचिका में की थी ये मांग
नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को एक साथ जोड़कर दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की थी। नूपुर ने याचिका में यह भी कहा कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.