नेपाल के सैनिकों ने बिहार बॉर्डर पर खेत में काम कर रहे लोगों पर फायरिंग की, 1 की मौत; एसएसबी ने कहा- यह आपसी विवाद का मामला
बिहार के सीतामढ़ी के पास जानकीनगर बॉर्डर पर फायरिंग दो घायलों को सीतामढ़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर
नई दिल्ली. भारत और नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद के बीच शुक्रवार को अहम खबर सामने आई। नेपाल की तरफ से बिहार के जानकीनगर बॉर्डर पर फायरिंग हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। तीन घायल हुए। दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। जानकीनगर बिहार के सीतामढ़ी जिले में आता है। यहां भारत का सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तैनात है। इसके डीजी कुमार राजेश चंद्रा ने कहा- यह आपसी विवाद का मामला है। रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है।
I would like to reiterate that this is a completely local issue that has emerged from a local altercation that was not brewing for long, that just instantly emerged: SSB DG Kumar Rajesh Chandra on firing near India-Nepal border https://t.co/TBGetYBagF
— ANI (@ANI) June 12, 2020
खेत में काम कर रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिर, घटना सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर इलाके के जानकीनगर गांव की है। यहां सीमा के पास कुछ लोग खेत में काम रहे थे। इसी दौरान नेपाल की ओर से फायरिंग की गई। फायरिंग में जानकीनगर टोले लालबन्दी निवासी 25 साल के विकेश कुमार राय की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। दो की हालत गंभीर है। सभी को सीतामढ़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar: One dead, two injured in firing in Sitamarhi near India-Nepal border, confirms Sashastra Seema Bal IG of Bihar sector. Locals allege it was caused due to firing from Nepal side. pic.twitter.com/zr5YaJN9YE
— ANI (@ANI) June 12, 2020
एसएसबी ने क्या कहा?
घटना के बाद एसएसबी के डीजी कुमार राजेश चंद्रा ने न्यूज एजेंसी से कहा, “नेपाल के सैनिकों ने करीब 15 राउंड फायर किए। इनमें से 10 राउंड हवा में फायर किए गए। एक व्यक्ति की मौत हुई। तीन घायल हैं। नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हम उसकी रिहाई के लिए बातचीत कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि बात ज्यादा बढ़े।”
Sashastra Seema Bal DG Kumar Rajesh Chandra speaks on firing at India Nepal border by Nepali forces; Calls the incident local, gives out the details. pic.twitter.com/k2e67IfECB
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 12, 2020
रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी
डीजी ने आगे कहा, “हमने शुरुआती जांच के बाद एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है। एसएसबी की 51वीं बटालियन के कमांडेंट ने नेपाल के सारलाही और भारत के सीतामढ़ी जिले के एसपी से बातचीत की है। दोनों एसपी भी संपर्क में हैं। इस मामले की जांच की जाएगी। मैं फिर साफ कर देना चाहता हूं कि यह पूरी तरह स्थानीय मामला है, जो अचानक हुआ।”
One Indian farmer killed and four injured with bullet wounds at India-Nepal border as Nepal fires at Indian farmers working on Indian territory. Incident took place this morning today at Sitamarhi at the Narayanpur border between India and Nepal pic.twitter.com/SYw9yEVslm
— आत्मनिर्भर – Law Abiding Citizen (@Reformer1658) June 12, 2020
भारत और नेपाल में सीमा विवाद चल रहा
भारत और नेपाल में सीमा विवाद के कारण रिश्ते तनावपूर्ण हैं। आठ मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिपूलेख से धाराचूला तक बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया था। इसके बाद नेपाल ने लिपूलेख को अपना हिस्सा बताते हुए विरोध किया था। 18 मई को नेपाल ने नया नक्शा जारी किया। इसमें भारत के तीन इलाके लिपूलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना हिस्सा बताया।
नेपाल नए नक्शे को अपने संविधान में शामिल करने जा रहा है। दूसरी तरफ, भारत ने साफ कर दिया है कि नेपाल का दावा ऐतिहासिक साक्ष्यों पर आधारित नहीं है।
नेपाल की तरफ से 18 राउंड फायरिंग हुई
मृतक विकेश के पिता नागेश्वर राय ने कहा, “सीमा के पास हमारा खेत है। मेरा बेटा और गांव के पांच-छह दूसरे लोग सुबह वहां काम करने गए थे। ये लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल आर्म्ड पुलिस के जवानों ने उन्हें काम करने से रोका और वापस जाने को कहा। नेपाली सुरक्षा बल ने 16-17 राउंड गोलियां चलाईं। मेरे बेटे के सीने में गोली मार दी।”
एक घायल नेपाल के कब्जे में
घायल उदय ठाकुर की भाभी इंद्रासन देवी ने कहा- मेरे देवर के पास किसी का फोन आया था कि बॉर्डर पर झगड़ा हो रहा है। वो वहां चला गया। नेपाली सुरक्षा बल के जवानों ने गोली चला दी। फायरिंग होते ही उदय भागा तो उसके पैर में गोली मार दी। एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है। एक और आदमी को गोली मारने के बाद नेपाली सुरक्षा बल अपने साथ ले गए।
India Nepal Border : Nepal Police की Firing से 1 की मौत, 2 ज़ख्मी
India Nepal Border : Nepal Police की Firing से 1 की मौत, 2 ज़ख्मी
ABP News यांनी वर पोस्ट केले शुक्रवार, १२ जून, २०२०