आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और इमरान: PM मोदी SCO समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आतंकवाद पर बोलेंगे, तालिबान का नाम नहीं लेंगे

0 999,019

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 सितंबर के बीच होने का वाली शंघाई कॉरपोरेशन समिट (SCO) में आतंकवाद पर बात करेंगे। उम्मीद है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस समिट में मौजूद रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाली इस समिट में मोदी खुद मौजूद नहीं रहेंगे। मोदी वर्चुअली इस समिट में अपनी स्पीच देंगे।

सूत्रों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट काउंसलि में दिए गए भारत के स्टेटमेंट्स को देखते हुए माना जा रहा है कि मोदी की स्पीच में तालिबान का जिक्र नहीं किया जाएगा। इमरान खान, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और सेंट्रल एशियन देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस मीटिंग में खुद मौजूद रहेंगे। मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी वर्चुअली इस समिट से जुड़ेंगे। रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान SCO के मेंबर हैं।

भारत की अध्यक्षता में UNSC में ये बात मजबूती से रखी गई थी कि तालिबान की जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश को डराने या आतंकवादियों को शरण देने के लिए नहीं किया जाएगा। यह भी कहा गया था कि तालिबान अपने उस वादे को पूरा करेगा, जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान से सभी विदेशी नागरिक सुरक्षित बाहर भेजे जाएंगे।

साल भर पहले UN में मोदी ने दिया था पाकिस्तान को जवाब
25 सितंबर 2020 में इमरान खान ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में मोदी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का फैसला गलत है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, 2002 के गुजरात दंगों में मुस्लिमों को मारा गया।

अगले ही दिन 26 सितंबर को मोदी ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र है। विश्व की 18% से ज्यादा जनसंख्या, सैकड़ों भाषाओं-बोलियों, अनेकों पंथ, अनेकों विचारधारा वाली है। जो देश वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व सैकड़ों वर्षों तक करता रहा और सैकड़ों साल तक गुलाम रहा। जब हम मजबूत थे तो सताया नहीं, जब मजबूर थे तो बोझ नहीं बने।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.